दिल्ली एयरपोर्ट का उन्नत टर्मिनल-2 अगले महीने की 26 तारीख से चालू हो जाएगा। इससे टोटल एन्युअल पैसेंजर कैपेसिटी 10 करोड़ हो जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) में तीन टर्मिनल - टी1, टी2 और टी3 हैं। यह देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट है। टी2 का निर्माण 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किया था। इस साल अप्रैल में उन्नयन के लिए इसे बंद कर दिया गया था। एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने एक बयान में कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट का उन्नत टर्मिनल-2 26 अक्टूबर से चालू हो जाएगा।