तीन साल पुरानी अकासा एयर ने कहा कि वह अगले कुछ वर्षों में दक्षेस और आसियान क्षेत्रों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा एयरलाइन नवी मुंबई और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ उठाकर एक व्यापक नेटवर्क विकसित करेगी। अकासा एयर ने सात अगस्त, 2022 को परिचालन शुरू किया था और उसे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उसके फ्लीट में 30 से ज्यादा एयरक्राफ्ट होंगे। इस समय एयरलाइन के पास 30 विमान हैं। अकासा एयर ने कहा कि एयरलाइन दिल्ली जैसे प्रमुख बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी और एक व्यापक नेटवर्क बनाने के लिए नवी मुंबई और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बनने का लाभ उठाएगी। अकासा एयर ने यह भी कहा कि वह अगले कुछ वर्षों में सार्क और आसियान सहित नए क्षेत्रों में प्रवेश करके अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार करेगी। भारत सहित आठ देश दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) का हिस्सा हैं। इनमें अन्य देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) में 10 देश - इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, बू्रनेई दारुस्सलाम, वियतनाम, लाओ पीडीआर, म्यांमा और कंबोडिया शामिल हैं। बयान में कहा गया कि केवल 36 महीनों में, अकासा एयर ने 1.9 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सेवाएं दी हैं। गत 12 महीनों में 80 लाख यात्रियों की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और वह 87 प्रतिशत से अधिक की बुकिंग दर्ज कर रही है। अकासा एयर के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि कंपनी इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 एयरलाइन कंपनियों में शामिल होने के अपने लक्ष्य पर कायम है।