वीणा वल्र्ड ‘द्वारका सोमनाथ गिरनार’ के लिये सात दिन का ट्यूर पैकेज ऑफर कर रहा है। पैकेज के तहत अहमदाबाद, द्वारका, सोमनाथ, ससन गिर जूनागढ़ का सफर शामिल किया गया है। ट्यूर पैकेज में एक्स मुम्बई से रिटर्न इकोनॉमी क्लास एयर फेयर, एयरलाइन पॉलिसी के अनुसार बैगेज अलाउंस, गु्रप के अनुसार एसी या नॉन एसी कार/ टेम्पो ट्रेवलर से ट्रांसपोर्ट सुविधा, ट्विन/ट्रिपल/सिंगल शेयरिंग बेसिस पर होटल स्टे, ऑल मील्स(सवेरे की चाय/कॉफी, बे्रकफास्ट, लंच, इवनिंग टी/कॉफी विद स्नेक्स, डिनर, एक व्यक्ति के लिये एक लीटर की पानी की बोतल), गाइड, साइट सीइंग प्लेसेज में एंट्रेस फीस, सत्तर वर्ष की आयु तक के गेस्ट का ट्रेवल इन्श्योरेंस, वीना वल्र्ड ट्यूर मैनेजर सर्विस शामिल है। हाइटलाइट्स की बात करें तो द्वारका, शिवराजपुर बीच, पोरबंदर, सोमनाथ, गिर इंटरप्रीटेशन जोन, माउंट गिरनार, जूनागढ़ अदलज स्टेपवैल, साबरमती आश्रम की विजिट शामिल रहेगी। मुम्बई टू मुम्बई प्रति व्यक्ति पैकेज कॉस्ट 35,000 रुपये है। डिपार्चर डेट 10 सितम्बर से 16 सितम्बर, 2025 है। अधिक जानकारी के लिये वीना वल्र्ड की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं, मोबाइल नम्बर 1800227979 पर कॉल कर सकते हैं।