देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी, गोयल सॉल्ट लिमिटेड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। वित्त-वर्ष 2025 में कंपनी की कुल आय 10.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 129.97 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 117.70 करोड़ रुपये थी। वित्त-वर्ष 2024 में 7.45 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष ईबीआईटीडीए 11.94 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 60.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पीएटी में भी 40.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो वित्त-वर्ष 2024 में 9.45 करोड़ रुपये की तुलना में 13.24 करोड़ तक पहुँच गया। कंपनी ने अप्रैल 2025 में भारत की नमक राजधानी, गांधीधाम में भारत के सबसे बड़े प्राकृतिक नमक संयंत्र का उद्घाटन किया। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 2,200 मीट्रिक टन प्रतिदिन और 6,60,000 मीट्रिक टन प्रति-वर्ष है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमेश गोयल ने मौजूदा प्रदर्शन के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इस साल हमारा कारोबार 129.97 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। उम्मीद है कि गांधीधाम संयंत्र से गोयल सॉल्ट की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी और अगले दो वर्षों में इसका कारोबार दोगुने से ज्यादा बढक़र 275 करोड़ हो जाएगा। गांधीधाम संयंत्र हमारी संचालन क्षमता को मजबूती देने और देश के पश्चिमी एवं पूर्वी बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में एक शानदार उपलब्धि है। इस इंडस्ट्री में नेतृत्वकर्ता के तौर पर अपनी भूमिका को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।