राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 में निष्पादित किए गए एमओयू एक के बाद एक धरातल पर उतर रहे हैं। रीको द्वारा चार और प्रमुख कम्पनियों मेक्सोप इंजीनियरिंग कम्पनी लिमिटेड, रॉकमेन इंडस्ट्रंीज लिमिटेड, लाइटपाथ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और सन पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड को औद्योगिक इकाई लगाने के लिए भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें मेक्सोप इंजीनियरिंग कम्पनी को भिवाड़ी जिले के कारोली औद्योगिक क्षेत्र, रॉकमेन इंडस्ट्रीज को सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र 1/4भिवाड़ी1/2, लाइटपाथ वेंचर्स को भीलवाड़ा जिले के उखलिया औद्योगिक क्षेत्र एवं सन पॉलिटेक्स को कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र 1/4उदयपुर1/2 में भूमि उपलब्ध करवाई गई है।राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने राज्य में निवेश करने में रूचि दिखाते हुए राज्य सरकार के साथ एमओयू किए थे। एमओयू के पश्चात् रीको द्वारा भूमि आवंटन से लेकर परियोजना की शुरूआत तक, सभी प्रक्रियाओं को कम्पनियों के लिए बहुत ही आसान बनाया जा रहा है। मेक्सोप इंजीनियरिंग ऑटो क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी है जो 750 करोड़ रूपये के निवेश के साथ 1500 लोगों को रोजगार देगी। यह इकाई करीब 30 एकड़ भूमि पर स्थापित होगी। एल्यूमिनियम निर्माण से जुड़ी रॉकमेन इंडस्ट्रीज हीरो ग्रुप की कम्पनी है जो 150 करोड़ रूपये का चरणबद्ध निवेश कर करीब 250 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगी। सोलर पेनल के निर्माण पर आधारित कम्पनी लाइटपाथ वेंचर्स उखलिया औद्योगिक क्षेत्र, भीलवाड़ा में 110 करोड़ रूपये का निवेश करने के साथ लगभग 150 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। टैक्सटाइल आधारित कम्पनी सन पॉलिटेक्स उदयपुर के कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में वूवन कोटेड और अनकॉटेड फैब्रिक बनाएगी। इस इकाई द्वारा 100 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कम्पनी द्वारा लगभग 87 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्तावित है। रीको के प्रबंध निदेशक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 में कई बड़ी कम्पनियों ने राजस्थान में अपनी औद्योगिक इकाई लगाने के लिए एमओयू किए जो उनका राज्य सरकार एवं यहां की औद्योगिक नीतियों के प्रति अटूट विश्वास दर्शाता है। इसी विष्वास पर खरा उतरने के लिए रीको प्रयासरत है।