वर्तमान में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बना हुआ है। ज्यादातर युवा चाहते हैं कि उनकी शादी यादगार बने, इसके लिए बेहतर होटल व बेहतर डेस्टिनेशन की तलाश के लिए नई जगह की तलाश करते है। राजस्थान अपनी कला, साहित्य, हेरिटेज, फूड, कल्चर व होटल्स के लिए देश-दुनिया में विख्यात है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, खींवसर, अलवर, बीकानेर व सवाई माधोपुर जैसी डेस्टिनेशंस कपल्स की पहली पसंद बन रहा है। ऐसे में सेलिब्रेटी कपल्स के साथ-साथ देश-दुनिया की बड़ी से बड़ी हस्ती या फिर एनआरआई वेडिंग के लिए राजस्थान पहुंचने लगे है, जिसके चलते राजस्थान देश-दुनिया में वेडिंग का नया डेस्टिनेशन बन गया है। टूरिज्म डिपार्टमेंट के अजय शर्मा के मुताबिक राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर टूरिज्म विभाग के साथ वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग इसको प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इस कारण इंडस्ट्री के नवाचार से राजस्थान में टूरिज्म को पंख लगेंगे। साथ ही टूरिज्म के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक राजस्थान पिछले कुछ वर्षों में डेस्टिनेशन वेडिंग के नये वेन्यू के तौर पर तेजी से उभर कर सामने आया है। राजस्थान में स्लीप टूरिज्म का भी ट्रेंड तेजी से आगे बढ़ रहा है।
राजस्थान के रिच कल्चर से लोग प्रभावित : कुलदीप सिंह चंदेला, अध्यक्ष, एफएचटीआर के अनुसार राजस्थान के रिच कल्चर से लोग प्रभावित हैं। यहां के महल, किले, पहाड़, हवेलियां पर्यटकों को आकर्षित करती है और राजस्थानियों की मेहमान नवाजी देश दुनिया में प्रसिद्ध है। साथ ही राजस्थानी भोजन का स्वाद यहां लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए मजबूर कर देता है। सरकार द्वारा डेस्टिनेशन वेडिंग को लगातार प्रमोट करने से प्रदेश में राजस्व में तो बढ़ोतरी होगी ही। साथ ही आने वाले समय में लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। पिछले कुछ समय में राजस्थान में कई बॉलीवुड सेलिबे्रटी शादी कर चुके हैं। राजस्थान ऐसा राज्य है, जहां सब कुछ मौजूद है। बस यहां पर समुद्र व बर्फ की कमी है, लेकिन किशनगढ़ में स्थित डंपिंग यार्ड बर्फ की कमी भी दूर कर रहा है। किशनगढ़ स्थित मार्बल स्लरी का डंपिंग यार्ड इन दिनों प्री-वेडिंग शूटिंग का केंद्र बन गया है। डेजल क्राफ्ट की प्रमुख खुशाली जैन के मुताबिक राजस्थान में वेडिंग टूरिज्म बड़ा बिजनस सेक्टर हो गया है। इसलिए राजस्थान में होटल इंडस्ट्री के बड़े-बड़े ब्रांड अब एंट्री करने लगे हैं।