जयपुर बेस्ड प्रमुख फुटवियर कंपनी लहर फुटवियर्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहद शानदार दर्ज किया गया है। इस दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू जहां 186 फीसदी बढक़र 38.46 करोड़ रुपए के मुकाबले 110 करोड़ रुपए हो गई वहीं नेट प्रॉफिट 1.22 करोड़ रुपए की तुलना में 313 फीसदी बढक़र 5.04 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। कंपनी के संबंध में देखा जाए तो मार्च 2025 क्वार्टर व फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में लहर फुटवियर्स ने अब तक की सर्वाधिक रेवेन्यू व सर्वाधिक नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किए हैं। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू जहां 42 फीसदी बढक़र 277.48 करोड़ रुपए हो गई वहीं नेट प्रॉफिट 66 फीसदी बढक़र 10.87 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। कंपनी की ईपीएस भी इस दौरान 4.02 रुपए से बढक़र 6.15 रुपए प्रति शेयर हो गई। 2024-25 में कंपनी ने 20.30 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग कैश फ्लो भी रिपोर्ट किया है। असल में पिछले 2 क्वार्टर्स से कंपनी का टूल किट सेगमेंट रेवेन्यू व प्रॉफिट में बड़े लेवल पर कंट्रीब्यूट कर रहा है। मार्च 2025 क्वार्टर में इस सेगमेंट की रेवेन्यू जहां 68.44 करोड़ रुपए रही जबकि इसका प्रॉफिट 5.08 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी के फुटवियर सेगमेंट ने इस दौरान 44.37 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 3.32 करोड़ रुपए का प्रॉफिट रिपोर्ट किया। कंपनी के बोर्ड ने 2024-25 के लिए 5 फीसदी के डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई पर 5.78 फीसदी बढ़त के साथ 290.85 रुपए पर बंद हुए। लहर फुटवियर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश कुमार अग्रवाल के अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के टेंडर का बेनेफिट कंपनी को फाइनेंशियल ग्रोथ के रूप में मिला है। इस स्कीम के कारण कंपनी का टूल किट सेगमेंट पिछले दो क्वार्टर से लगातार ग्रोथ कर रहा है। यह ग्रोथ आगे भी सस्टेन करेगी। चालू फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में कंपनी ने 350 करोड़ रुपए की रेवेन्यू का लक्ष्य निर्धारित किया है।