कह सकते हैं कि हीरो इ•ा ऑन द रोल...। कोई एक साल बाद हीरो की टूव्हीलर मार्केट में धमाकेदार वापसी होने के आहट सुनाई देने लगी है। पिछले महीने नवंबर (2025) में, कंपनी ने 6,04,490 यूनिट्स डिस्पैच कीं, जो पिछले साल के 4,59,805 यूनिट्स से अधिक है। यानी नवंबर में कंपनी के डिसपैच में 31 परसेंट की तूफानी ग्रोथ हुई है। परसेंट ग्रोथ तो लो बेस पर भी हो सकती है लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर में 1,44,685 एक्स्ट्रा यूनिट्स डीलर को भेजी हैं। इनमें से 5,70,520 यूनिट्स डॉमेस्टिक मार्केट में और 33,970 यूनिट्स एक्सपोर्ट मार्केट में डिसपैच की गई। एक्सपोर्ट वॉल्यूम के लिहाज से इसे 70 परसेंट की ग्रोथ कहा जा रहा है। इस लिहाज से हीरो टू-व्हीलर एक्सपोर्ट में सबसे तेज ग्रोथ के साथ चैंपियन बनकर उभरी है। लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में हंक 125आर और हंक 160आर जैसे मॉडल दमदार डिमांड जेनरेट करने में कामयाब रहे हैं जिसका अक्स कंपनी के एक्सपोर्ट वॉल्यूम में दिख रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार इंडिया और भारत यानी (अर्बन और रूरल) दोनों डॉमेस्टिक मार्केट में कंज्यूमर सेंटिमेंट अपबीट है। साथ ही इकोनॉमी के हालात भी अच्छे हैं फिर जीएसटी कट का फायदा तो मिल ही रहा है। कंपनी के अनुसार नए मॉडलों एक्सट्रीम 125 आर, ग्लैमर एक्स 125, डेस्टिनी 110, और जूम 160 को मार्केट से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। जिससे वॉल्यूम ग्रोथ के साथ ही सेल्स में प्रीमियम मॉडलों का शेयर भी बढ़ा है। एनेलिस्ट के अनुसार लगातार नए प्रीमियम मॉडल लॉन्च करने से कंपनी को अपने सेल्स टिकट साइज के साथ ही मार्जिन बढ़ाने में भी मदद मिली है। फेस्टिव डिमांड का असर घटने के कारण हीरो के नवंबर डिस्पैच अक्टूबर के 6,35,808 यूनिट्स के मुकाबले 5 परसेंट घटे हैं। ऐसे में एनेलिस्ट्स वेट एंड वॉच मोड में है। यदि हीरो मोटोकॉर्प इस ग्रोथ मॉमेंटम को बरकरार रख पाती है तो हीरो के लिए रिकवरी का ट्रेंड मजबूत होता हुआ दिख सकता है। हालांकि आशंका यह भी है कि फेस्टिव सीजन और शादियों का सीजन खत्म हो जाने के बाद हीरो के सेल्स वॉल्यूम में बड़ा करेक्शन भी आ सकता है। हालांकि कंपनी के सीईओ विक्रम कसबेकर ने कहा कि फेस्टिव सीजन के बाद भी कंज्यूमर सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है और रिटेल मॉमेंटम बना रहने की उम्मीद है। फेस्टिव सीजन के दौरान वाहन पोर्टल पर हीरो के लगभग 10 लाख वेहीकल रजिस्टर हुए थे। नवंबर में कंपनी का मार्केट शेयर 30.7 परसेंट रहा। हीरो ने न केवल अपनी लीडरशिप बरकरार रखी है, बल्कि होंडा और टीवीएस के मुकाबले अपना अंतर भी बढ़ा लिया है। होंडा 28.7 परसेंट और टीवीएस 19.7 परसेंट मार्केट शेयर के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मास-मार्केट कम्यूटर और एंट्री-लेवल प्रीमियम सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प मार्केट शेयर भा हासिल कर रही है। फेस्टिव सीजन के लिए बारह नए मॉडल और वेरिएंट लॉन्च करने की कंपनी की स्ट्रेटेजी कामयाब रही बताई जाती है। एनेलिस्ट्स के अनुसार टू-व्हीलर सैगमेंट में फस्र्टटाइम बायर आमतौर पर 70-72 परसेंट रहते हैं लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान 81 परसेंट पर पहुंच गए।
