TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

23-05-2025

Next Level पर पहुंच रही है Wedding Photography इंडस्ट्री

  •  नई दिल्लीञ्चएजेन्सी

    आपने महसूस किया होगा कि करीब एक दशक पूर्व वेडिंग समारोह की पिक्चर्स का एल्बम बनता था, विडियोग्राफी कर ली जाती थी। लेकिन आजकल तो प्री-वेडिंग शूट, सिनेमेटिक फोटोग्राफी, आउट स्टेशन वीडियोग्राफी आदि शूट की जाने लगी है। इसमें भी फेयरीटेल सेटिंग, शिकारा राइड, गोल्डन ड्यूंस शूट, पैलेस साइट प्री वेडिंग शूट आदि ट्रेंड में हैं। ऑप्शंस के अनुसार ही फोटोग्राफर्स, इवेंट मैनेजर्स प्राइस डिमांड करते हैं। कहने का मतलब यह है कि वेडिंग फोटोग्राफी की दुनिया क्रिएटिविटी की लिमिट्स को क्रॉस कर रही है और फोटो शूट बजट के अनुसार शूट किये जा रहे हैं। जैसे कि जैसलमेर में गोल्डन ड्यंूस, यूरोपियन फेयरीटेल सैटिंग्स, पहलगाम अटेक से पूर्व शिकारा राइड्स फोटो आदि। फोटोग्राफी सेगमेंट 130 बिलियन डॉलर की वेडिंग इंडस्ट्री में करीब 3 प्रतिशत का शेयर रख रहा है। मिलेनियल्स के लिये तो यह पर्सनल चॉइस, यूनिक विज्युअल एक्सपीरियंस का हिस्सा बन चुका है। मुम्बई बेस्ड फोटोग्राफी फर्म नॉटिंग बैल्स के को-फाउंडर के अनुसार कपल्स सबसे पहले फोटोग्राफर्स को बुक करने लगे हैं क्योंकि यह सेरेमनी का अहम हिस्सा होते हैं। कुछ इवेंट्स में तो फोटोग्राफी टीम, ब्राइड मेकअप, ब्राइड एपेरल्स सेक्शन तक को सजेशंस देती नजर आती है। लग्जरी वेडिंग पैकेजेज (फोटोग्राफी)प्रतिदिन करीब छह से आठ लाख रुपये तक की रेंज में आ रहे हैं। डेस्टीनेशन वेडिंग जो कि दो-तीन दिन का इवेंट होता है, इसमें पूरी शूट का खर्च करीब 15 से 18 लाख रुपये हो सकता है। इसमें फोटोग्राफी, सिनेमाटोग्राफी और एडिटिंग कवर होती है। हाई एंड पैकेजेज में ऑन-साइट एडिटिंग, सेम-डे हाइलाइट्स, कस्टम फोटोग्राफी, एरियल सिनेमाटोग्राफी, सिग्नेचर फिल्म्स आदि ऑफर की जाती है। कहने का मतलब यह है कि संजय लीला भंसाली के सैट से कम एक्सपीरियंस नहीं है।
     
    अंडरवॉटर, हेलीकॉप्टर शॉट्स इन ट्रेंड
     
    नई दिल्ली बेस्ड कपकेक प्रोडक्शंस के फाउंडर के अनुसार आजकल लग्जरी वेडिंग्स में भी मिनिमलिज्म का ट्रेंड इमर्ज हो रहा है। कस्टमाइज्ड चॉइस, कल्चर, डॉक्यूमेंट््री स्टाइल वीडियो ज्यादा पापूलर हो रहे हैं। क्वालिटी, स्टोरी टेलिंग पर ज्यादा स्पेंड किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर मोलिन रॉग थीम संगीत फंक्शन, जिसमें ड्रामेटिक लाइटिंग आदि की जाती है। एपिक स्टोरीज के फाउंडर के अनुसार वे सिनेमेटिक फिल्म्स, ड्रोन शूट्स, एलीगेंट फोटो बुक्स आदि के पैकेजेज ऑफर कर रहे हैं। मिलेनियल्स, जेन जेड का यह फेवरेट पैकेज बन रहा है। हाल ही में 40 गेस्ट के साथ इटली में वेडिंग शूट की। इसमें प्री-वेडिंग पोट्रेट्स, फैमिली पिक्चर्स, ब्राइडल पोट्रेट्स शूट किये गये। कपल्स अंडरवॉटर, हेलीकॉप्टर शॉट्स भी पसंद करते हैं। 
     
    पोस्ट वेडिंग एक्जॉटिक फोटोशूट
    पोस्ट वेडिंग एक्जॉटिक लोकेशंस पर फोटोशूट भी अट्रेक्शन गेन कर रहा है। यह जरूरी नहीं यह वेडिंग के ठीक बाद हो। जैसे कि विंटर वेडिंग  के बाद यूरोप इसके लिये आइडल डेस्टीनेशन नहीं है तो कपल्स मौसम के अनुसार पोस्ट वेडिंग फोटोशूट अरेंज करवाते हैं। आजकल लाइव वेडिंग पेंटिंग्स का ट्रेंड भी बढ़ रहा है। यह ‘आर्टिस्टिक फ्लेवर’ देता है। कपल्स वरमाला, ब्राइड गू्रम एंट्री का लाइव पोट्रेट बनवाते हैं। इसके लिये करीब 75,000 रुपये प्राइसमनी देने को रैडी हैं। कुछ कपल्स मिनिमलिज्म पसंद करते हैं तो कुछ ग्रेंड शूट पसंद करते हैं। जैसे कि प्राइवेट याच पर प्री-वेडिंग शूट, आइलैंड पर फोटो शूट आदि। कई स्टनिंग विज्युअल्स में रुचि रखते हैं। एडवेंचर पसंद कपल्स हेलीकॉप्टर राइड, हॉट एयर बैलून एक्सपीरियंस की डिमांड करते हैं। आजकल सोशियल मीडिया का जमाना है और शोबाजी चरम पर है। कहने का मतलब यह है कि सेलीब्रिटी इस्पायर्ड शॉट्स, सनराइज, सनसैट शॉट्स आदि भी ट्रेंड में है।
Share
Next Level पर पहुंच रही है Wedding Photography इंडस्ट्री

 नई दिल्लीञ्चएजेन्सी

आपने महसूस किया होगा कि करीब एक दशक पूर्व वेडिंग समारोह की पिक्चर्स का एल्बम बनता था, विडियोग्राफी कर ली जाती थी। लेकिन आजकल तो प्री-वेडिंग शूट, सिनेमेटिक फोटोग्राफी, आउट स्टेशन वीडियोग्राफी आदि शूट की जाने लगी है। इसमें भी फेयरीटेल सेटिंग, शिकारा राइड, गोल्डन ड्यूंस शूट, पैलेस साइट प्री वेडिंग शूट आदि ट्रेंड में हैं। ऑप्शंस के अनुसार ही फोटोग्राफर्स, इवेंट मैनेजर्स प्राइस डिमांड करते हैं। कहने का मतलब यह है कि वेडिंग फोटोग्राफी की दुनिया क्रिएटिविटी की लिमिट्स को क्रॉस कर रही है और फोटो शूट बजट के अनुसार शूट किये जा रहे हैं। जैसे कि जैसलमेर में गोल्डन ड्यंूस, यूरोपियन फेयरीटेल सैटिंग्स, पहलगाम अटेक से पूर्व शिकारा राइड्स फोटो आदि। फोटोग्राफी सेगमेंट 130 बिलियन डॉलर की वेडिंग इंडस्ट्री में करीब 3 प्रतिशत का शेयर रख रहा है। मिलेनियल्स के लिये तो यह पर्सनल चॉइस, यूनिक विज्युअल एक्सपीरियंस का हिस्सा बन चुका है। मुम्बई बेस्ड फोटोग्राफी फर्म नॉटिंग बैल्स के को-फाउंडर के अनुसार कपल्स सबसे पहले फोटोग्राफर्स को बुक करने लगे हैं क्योंकि यह सेरेमनी का अहम हिस्सा होते हैं। कुछ इवेंट्स में तो फोटोग्राफी टीम, ब्राइड मेकअप, ब्राइड एपेरल्स सेक्शन तक को सजेशंस देती नजर आती है। लग्जरी वेडिंग पैकेजेज (फोटोग्राफी)प्रतिदिन करीब छह से आठ लाख रुपये तक की रेंज में आ रहे हैं। डेस्टीनेशन वेडिंग जो कि दो-तीन दिन का इवेंट होता है, इसमें पूरी शूट का खर्च करीब 15 से 18 लाख रुपये हो सकता है। इसमें फोटोग्राफी, सिनेमाटोग्राफी और एडिटिंग कवर होती है। हाई एंड पैकेजेज में ऑन-साइट एडिटिंग, सेम-डे हाइलाइट्स, कस्टम फोटोग्राफी, एरियल सिनेमाटोग्राफी, सिग्नेचर फिल्म्स आदि ऑफर की जाती है। कहने का मतलब यह है कि संजय लीला भंसाली के सैट से कम एक्सपीरियंस नहीं है।
 
अंडरवॉटर, हेलीकॉप्टर शॉट्स इन ट्रेंड
 
नई दिल्ली बेस्ड कपकेक प्रोडक्शंस के फाउंडर के अनुसार आजकल लग्जरी वेडिंग्स में भी मिनिमलिज्म का ट्रेंड इमर्ज हो रहा है। कस्टमाइज्ड चॉइस, कल्चर, डॉक्यूमेंट््री स्टाइल वीडियो ज्यादा पापूलर हो रहे हैं। क्वालिटी, स्टोरी टेलिंग पर ज्यादा स्पेंड किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर मोलिन रॉग थीम संगीत फंक्शन, जिसमें ड्रामेटिक लाइटिंग आदि की जाती है। एपिक स्टोरीज के फाउंडर के अनुसार वे सिनेमेटिक फिल्म्स, ड्रोन शूट्स, एलीगेंट फोटो बुक्स आदि के पैकेजेज ऑफर कर रहे हैं। मिलेनियल्स, जेन जेड का यह फेवरेट पैकेज बन रहा है। हाल ही में 40 गेस्ट के साथ इटली में वेडिंग शूट की। इसमें प्री-वेडिंग पोट्रेट्स, फैमिली पिक्चर्स, ब्राइडल पोट्रेट्स शूट किये गये। कपल्स अंडरवॉटर, हेलीकॉप्टर शॉट्स भी पसंद करते हैं। 
 
पोस्ट वेडिंग एक्जॉटिक फोटोशूट
पोस्ट वेडिंग एक्जॉटिक लोकेशंस पर फोटोशूट भी अट्रेक्शन गेन कर रहा है। यह जरूरी नहीं यह वेडिंग के ठीक बाद हो। जैसे कि विंटर वेडिंग  के बाद यूरोप इसके लिये आइडल डेस्टीनेशन नहीं है तो कपल्स मौसम के अनुसार पोस्ट वेडिंग फोटोशूट अरेंज करवाते हैं। आजकल लाइव वेडिंग पेंटिंग्स का ट्रेंड भी बढ़ रहा है। यह ‘आर्टिस्टिक फ्लेवर’ देता है। कपल्स वरमाला, ब्राइड गू्रम एंट्री का लाइव पोट्रेट बनवाते हैं। इसके लिये करीब 75,000 रुपये प्राइसमनी देने को रैडी हैं। कुछ कपल्स मिनिमलिज्म पसंद करते हैं तो कुछ ग्रेंड शूट पसंद करते हैं। जैसे कि प्राइवेट याच पर प्री-वेडिंग शूट, आइलैंड पर फोटो शूट आदि। कई स्टनिंग विज्युअल्स में रुचि रखते हैं। एडवेंचर पसंद कपल्स हेलीकॉप्टर राइड, हॉट एयर बैलून एक्सपीरियंस की डिमांड करते हैं। आजकल सोशियल मीडिया का जमाना है और शोबाजी चरम पर है। कहने का मतलब यह है कि सेलीब्रिटी इस्पायर्ड शॉट्स, सनराइज, सनसैट शॉट्स आदि भी ट्रेंड में है।

Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news