ट्रंप ने गाजा पर नजर गढ़ा दी है। कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था मुझे दे दो लक्जरी रिजोर्ट बना दूंगा। अपने यूएई टूर के दौरान ट्रंप ने ट्रंप गाजा नाम के अपने सपने का एआई वीडियो भी शेयर किया है। इसमें गाजा में एक लकदक काल्पनिक दुनिया बसाई गई है। जिसमें हार्ट ऑफ द सिटी में ट्रंप की लाइफसाइज गोल्ड स्टेच्यू लगी है, मॉल हैं और चकाचक सडक़ें हैं। प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि गाजा को मुझे दे दो। मैं इसे फ्रीडम •ाोन में बदल दूंगा। उन्होंने अपनी कतर यात्रा के दौरान कहा मेरे पास गाजा के लिए कॉन्सेप्ट हैं, जो मुझे लगता है कि बहुत अच्छे हैं, इसे फ्रीडम •ाोन बनाएं, अमेरिका को इसमें शामिल होने दें और इसे बस एक फ्रीडम जोन बनाएं। ट्रंप पहले भी कर चुके हैं कि वे गाजा को अपने कब्जे में लेकर लोगों को कहीं और बसा सकते हैं। वीडियो में बीच, ट्रंप की सोने के बड़ी-बड़ी मूर्तियां, मॉल और चमकती सडक़ें दिखाई गई हैं। वीडियो की शुरुआत इजरायल-हमास युद्ध में तबाह हुए गाजा की तस्वीर से होती है, और फिर हाईराइज बिल्डिंग्स है। बैकग्राउंड में रैप बजता है....ट्रंप आपको आजाद कर देंगे, सभी के लिए जीवन लाएंगे, अब कोई सुरंग नहीं, डर नहीं, ट्रंप गाजा आखिरकार यहां है...। ट्रंप गाजा उज्ज्वल, सुनहरा भविष्य और नई रोशनी से जगमगाता है। वीडियो में एलन मस्क और नेतन्याहू को ट्रंप के साथ खाने और बीच का आनंद लेते हुए भी दिखाया गया है।