एनसीआर ·े गुडग़ांव से रियल एस्टेट से जुड़ी ए· बड़ी खबर आई है। यहां स्मार्टवल्र्ड डवलपर्स और ट्रिबे·ा डवलपर्स मिल ·र ट्रंप टावर-ढ्ढढ्ढ प्रोजेक्ट ·ो डवलप ·र रहे हैं। ले·िन ये प्रॉजेक्ट लॉन्च होते ही सोल्डआउट हो गए। इस टावर में 125 ·रोड़ रुपये त· ·े फ्लेट हैं और ट्रंप ·े नाम पर ·ुल 3,250 ·रोड़ रुपये ·ी सेल तो ए· दिन में ही हो गई। इस प्रोजेक्ट ·े सबसे महंगे पेंटहाउस, जिन·ी ·ीमत 125 ·रोड़ रुपये थी, वो भी पूरी तरह से बु· हो गए। यह उत्तर भारत में ट्रंप ब्रांड ·ा दूसरा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट में 298 फ्लैट हैं। इन·ी ·ीमत 8 ·रोड़ रुपये से 15 ·रोड़ रुपये ·े बीच है। यह प्रोजेक्ट स्मार्टवल्र्ड, ट्रिबे·ा और द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने मिल·र बनाया है। इसमें 51 मंजिल ·े दो टावर हैं। स्मार्टवल्र्ड डवपमेंट, ·ंस्ट्रक्शन और ·स्टमर एक्सपीरियंस ·ा ·ाम देख रही है। वहीं ट्रिबे·ा डिजाइन, मार्·ेटिंग, सेल्स और क्वालिटी ·ा जिम्मा संभाल रही है। 2018 में शुरू हुए गुरुग्राम ·े ट्रंप टावर-1 ·े पजेशन इसी महीने शुरू हो जाएंगे। इस समय भारत में ट्रंप ब्रांड ·े मुंबई, पुणे, गुरुग्राम (दो) और ·ोल·ाता में ·ुल पांच लक्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट हैं। ट्रिबे·ा ·े फाउंडर ·ल्पेश मेहता द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ·े साथ भारत में 13 साल से पार्टनर है। मेहता ने डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ·े साथ व्हार्टन स्·ूल में पढ़ाई ·ी है। आप जानते हैं स्मार्टवल्र्ड ·े पं·ज बंसल ने ट्रंप ·ी शपथ में भाग लिया था।