भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम और अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वॉर 90 दिन के लिए टल जाने से इंवेस्टर सेंटिमेंट को बूस्टर डोज मिली है जिससे सेंसेक्स 2975.43 अंक या 3.74' बढक़र 82429.90 पर और निफ्टी50 916.70 अंक यानी 3.82' बढक़र 24924.70 पर पहुंच गया। सप्ताह के पहले ट्रेडिंग डे सोमवार की रैली के कारण रिपोर्ट कहती हैं कि इंवेस्टरों की वेल्थ में 16 लाख करोड़ रु. का उछाल आया है और बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सैशन के 416.40 लाख करोड़ रु. से बढक़र 432.55 लाख करोड़ रुपये हो गया। सिक्यॉरिटी मार्केट में इसे रिकॉर्ड रैली कहा जा रहा है और एक ही दिन की ऑलटाइम बेस्ट है। परसेंटेज के लिहाज से फरवरी 2021 के बाद से इसे बड़ा उछाल माना जा रहा है। भारत व पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के साथ ही अमेरिका व चीन के रूख में ट्रेड डील को लेकर आई नरमी से ट्रेडवॉर की आशंका घट रही है। जिसका असर इंवेस्टर कॉन्फिडेंस में सुधार के रूप में देखा जा रहा है। बेंचमार्क ने दो दिनों के नुकसान का सिलसिला तोड़ते हुए परसेंटेज के लिहाज में 4 वर्ष में अपना बेस्ट दिन दर्ज किया। रिपोर्ट कहती हैं कि केरल में मानसून की जल्दी दस्तक होने से इकोनॉमी को सपोर्ट मिलने का फायदा मार्केट को हुआ है। सोमवार को सभी सैक्टर के इंडेक्स ग्रीन में बंद हुए जिनमें बेस मेटल से लेकर एनर्जी, ऑटोमोबाइल, बैंक, कैपिटल गुड्स सामान, एफएमसीजी, पेट्रोलियम एंड गैस, टेलीकॉम और मीडिया शामिल हैं।