TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

21-12-2020

दुबई, मालदीव को प्रायोरिटी पर रख रहे हैं इन्डियन ट्यूरिस्ट

  •  कनेक्टिविटी आसान होने के साथ ही सेफ्टी होने से पिछले कुछ महीनों में 80,000 से ज्यादा भारतीयों ने दुबई और 13,000 ने मालदीव की यात्रा की है। इस समय ट्रैवल ऑप्शंस सीमित होना भी एक कारण है। इन दोनों देशों की यात्राएं जुलाई में बहाल कर दी गई थी। लेकिन एयर ट्रैवल बबल्स बढऩे, वीजा व क्वारंटाइन के नियमों में ढील देने से भारतीयों के सामने क्रिसमस की छुट्टियां बिताने के और भी विकल्प हैं। ट्रैवल कंपनियों के मुताबिक भारतीयों में अफ्रीका, ओमान और ब्रिटेन के प्रति भी रुझान बढ़ रहा है। थॉमस कुक इंडिया के प्रेसिडेंट व कंट्री हैड (हॉलीडेज)  ने कहा कि उनके यहां इजिप्ट और कीनिया के लिए बुकिंग 10 फीसदी बढ़ी है। अच्छी बात यह है कि लोग क्रिसमस-ईयर एंड पीरियड में यात्रा करना चाहते हैं। ट्रैवलर्स बेस्ट अट्रैक्टिव ऑफर्स की तलाश में हैं। फरवरी-मार्च में ट्रैवलर्स को रि-ओपनिंग उम्मीद थी, इसलिए बाली के लिए भी डिमांड बढ़ी। हालांकि मालदीव और दुबई जाने वालों की संख्या ज्यादा है। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान साउथ अफ्रीका व ओमान सहित विभिन्न देशों ने फॉरेन ट्यूरिस्ट के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। ओमान अपने यहां भारत सहित 103 देशों के नागरिकों को 10 दिन के लिए वीजा-फ्री एंट्री दे रहा है। यूके ने 15 दिसंबर से टेस्ट टू रिलीज स्कीम शुरू की है, जिसमें क्वारंटाइन पीरियड कम करते हुए 5 दिन कर दिया है। पैसेंजर्स के सामने अराइवल के 5 दिन बाद कोविड-19 टेस्ट करवाने का ऑप्शन है और निगेटिव रिजल्ट आने के बाद क्वारंटाइन पीरियड कम किया जा सकता है। थाईलैंड ने स्पेशल ट्यूरिस्ट वीजा देना शुरू कर दिया है, लेकिन विजिटर्स को देश में आने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन होना जरूरी है। एयर ट्रैवल बबल एग्रीमेंट में नेपाल भी शामिल है, जो भारत से डायरेक्ट एयर लिंक वाला 23वां देश है। वीजा सर्विसेज प्रोवाइडर वीएफएस ग्लोबल के मुताबिक 37 देशों ने भारतीयों को वीजा देना बहाल कर दिया है, लेकिन सिर्फ 6 देश ही ट्यूरिस्ट सहित सभी तरह के वीजा जारी कर रहे हैं। इनमें बेलारुस, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, टर्की, यूएई और यूके शामिल हैं। जिनके पास वैलिड विजिट वीजा हैं, वे अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन सैर-सपाटे के लिए नए वीजा जारी नहीं किए जा रहे हैं। मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न देश भारतीयों के लिए यात्रा संबंधी पाबंदियां धीरे-धीरे कम कर रहे हैं, इस वजह से इंटरनेशनल डेस्टीनेशंस सर्च करने वालों की संख्या बढ़ रही है, जिनमें यूके, दुबई, मालदीव और ओमान सहित कुछ अन्य देश शामिल हैं। मौज-मस्ती के लिए दुबई और मालदीव जाने वाले भारतीयों की संख्या बहुत ज्यादा है। इन देशों ने अनलॉकिंग फेज के शुरुआत में ही भारतीयों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी थी। इसके साथ ही सेफ्टी व हाइजीन इनिशिएटिव भी लागू किए, जिससे इन देशों में ट्यूरिस्ट्स का भरोसा बढ़ा है। मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इंडियन मार्केट में पॉजिटिव ग्रोथ दिखाई दे रही है। सीमाएं खोलने के बाद भारत से 13,801 लोग मालदीव पहुंचे हैं। मार्केट शेयर के हिसाब से यह 14.6 फीसदी है। फिलहाल भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां के सबसे ज्यादा लोग मालदीव की यात्रा कर रहे हैं। इंडिगो ने मालदीव के लिए फ्लाइट्स बढ़ा दी हैं, दिल्ली व बेंगलुरु से नई सर्विस शुरू की है और मुंबई से फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है। कॉर्पोरेट्स और हाई-नेट-वर्थ इंडीविजुअल्स की तरफ से चार्टर्स डिमांड भी अच्छी है। विस्तारा भी कोलकाता और मालदीव के बीच कुछ चार्टर्स फ्लाइट ऑपरेट कर रही है। दुबई के डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूरिज्म एंड कॉमर्स मार्केटिंग का कहना है कि जनवरी की शुरूआत में सीमाएं फिर से खोली गई थी, इसके बाद से ट्रैवल की भारी डिमांड है। इस समय दुबई टॉप 5 डेस्टिनेशंस में शामिल है, जिनको सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। अमीरात ने इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया, जिसके कारण बड़ी संख्या में क्रिकेटर्स व सेलीब्रिटीज यहां आए। जुलाई-सितंबर के दौरान जितने लोगों ने दुबई की यात्रा की, उनमें भारतीय उपमहाद्वीप से आने वाले 32 फीसदी हैं। हाल ही दुबई शॉपिंग फेस्टिवल शुरू हुआ है। इस बार नए वर्ष के स्वागत में होने वाली आतिशबाजी ट्यूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Share
दुबई, मालदीव को प्रायोरिटी पर रख रहे हैं इन्डियन ट्यूरिस्ट

 कनेक्टिविटी आसान होने के साथ ही सेफ्टी होने से पिछले कुछ महीनों में 80,000 से ज्यादा भारतीयों ने दुबई और 13,000 ने मालदीव की यात्रा की है। इस समय ट्रैवल ऑप्शंस सीमित होना भी एक कारण है। इन दोनों देशों की यात्राएं जुलाई में बहाल कर दी गई थी। लेकिन एयर ट्रैवल बबल्स बढऩे, वीजा व क्वारंटाइन के नियमों में ढील देने से भारतीयों के सामने क्रिसमस की छुट्टियां बिताने के और भी विकल्प हैं। ट्रैवल कंपनियों के मुताबिक भारतीयों में अफ्रीका, ओमान और ब्रिटेन के प्रति भी रुझान बढ़ रहा है। थॉमस कुक इंडिया के प्रेसिडेंट व कंट्री हैड (हॉलीडेज)  ने कहा कि उनके यहां इजिप्ट और कीनिया के लिए बुकिंग 10 फीसदी बढ़ी है। अच्छी बात यह है कि लोग क्रिसमस-ईयर एंड पीरियड में यात्रा करना चाहते हैं। ट्रैवलर्स बेस्ट अट्रैक्टिव ऑफर्स की तलाश में हैं। फरवरी-मार्च में ट्रैवलर्स को रि-ओपनिंग उम्मीद थी, इसलिए बाली के लिए भी डिमांड बढ़ी। हालांकि मालदीव और दुबई जाने वालों की संख्या ज्यादा है। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान साउथ अफ्रीका व ओमान सहित विभिन्न देशों ने फॉरेन ट्यूरिस्ट के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। ओमान अपने यहां भारत सहित 103 देशों के नागरिकों को 10 दिन के लिए वीजा-फ्री एंट्री दे रहा है। यूके ने 15 दिसंबर से टेस्ट टू रिलीज स्कीम शुरू की है, जिसमें क्वारंटाइन पीरियड कम करते हुए 5 दिन कर दिया है। पैसेंजर्स के सामने अराइवल के 5 दिन बाद कोविड-19 टेस्ट करवाने का ऑप्शन है और निगेटिव रिजल्ट आने के बाद क्वारंटाइन पीरियड कम किया जा सकता है। थाईलैंड ने स्पेशल ट्यूरिस्ट वीजा देना शुरू कर दिया है, लेकिन विजिटर्स को देश में आने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन होना जरूरी है। एयर ट्रैवल बबल एग्रीमेंट में नेपाल भी शामिल है, जो भारत से डायरेक्ट एयर लिंक वाला 23वां देश है। वीजा सर्विसेज प्रोवाइडर वीएफएस ग्लोबल के मुताबिक 37 देशों ने भारतीयों को वीजा देना बहाल कर दिया है, लेकिन सिर्फ 6 देश ही ट्यूरिस्ट सहित सभी तरह के वीजा जारी कर रहे हैं। इनमें बेलारुस, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, टर्की, यूएई और यूके शामिल हैं। जिनके पास वैलिड विजिट वीजा हैं, वे अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन सैर-सपाटे के लिए नए वीजा जारी नहीं किए जा रहे हैं। मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न देश भारतीयों के लिए यात्रा संबंधी पाबंदियां धीरे-धीरे कम कर रहे हैं, इस वजह से इंटरनेशनल डेस्टीनेशंस सर्च करने वालों की संख्या बढ़ रही है, जिनमें यूके, दुबई, मालदीव और ओमान सहित कुछ अन्य देश शामिल हैं। मौज-मस्ती के लिए दुबई और मालदीव जाने वाले भारतीयों की संख्या बहुत ज्यादा है। इन देशों ने अनलॉकिंग फेज के शुरुआत में ही भारतीयों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी थी। इसके साथ ही सेफ्टी व हाइजीन इनिशिएटिव भी लागू किए, जिससे इन देशों में ट्यूरिस्ट्स का भरोसा बढ़ा है। मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इंडियन मार्केट में पॉजिटिव ग्रोथ दिखाई दे रही है। सीमाएं खोलने के बाद भारत से 13,801 लोग मालदीव पहुंचे हैं। मार्केट शेयर के हिसाब से यह 14.6 फीसदी है। फिलहाल भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां के सबसे ज्यादा लोग मालदीव की यात्रा कर रहे हैं। इंडिगो ने मालदीव के लिए फ्लाइट्स बढ़ा दी हैं, दिल्ली व बेंगलुरु से नई सर्विस शुरू की है और मुंबई से फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है। कॉर्पोरेट्स और हाई-नेट-वर्थ इंडीविजुअल्स की तरफ से चार्टर्स डिमांड भी अच्छी है। विस्तारा भी कोलकाता और मालदीव के बीच कुछ चार्टर्स फ्लाइट ऑपरेट कर रही है। दुबई के डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूरिज्म एंड कॉमर्स मार्केटिंग का कहना है कि जनवरी की शुरूआत में सीमाएं फिर से खोली गई थी, इसके बाद से ट्रैवल की भारी डिमांड है। इस समय दुबई टॉप 5 डेस्टिनेशंस में शामिल है, जिनको सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। अमीरात ने इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया, जिसके कारण बड़ी संख्या में क्रिकेटर्स व सेलीब्रिटीज यहां आए। जुलाई-सितंबर के दौरान जितने लोगों ने दुबई की यात्रा की, उनमें भारतीय उपमहाद्वीप से आने वाले 32 फीसदी हैं। हाल ही दुबई शॉपिंग फेस्टिवल शुरू हुआ है। इस बार नए वर्ष के स्वागत में होने वाली आतिशबाजी ट्यूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news