आईआरसीटीसी दो रात/तीन दिन का एंचांटिंग मुन्नार ट्यूर पैकेज ऑफर कर रहा है। ट्यूर कोचि से शुरू होगा। कोचि और मुन्नार दो डेस्टीनेशंस को कवर किया जायेगा। जर्नी डेट 15 दिसम्बर है। प्रति व्यक्ति ट्यूर कॉस्ट 8985 रुपये से शुरू है। ट्यूर कॉस्ट में रोड ट्रांसपोर्ट, होटल और मील्स शामिल हैं।