फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्ज (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैरिको का लक्ष्य अगले पांच साल में अपने रेवेन्यू को दोगुना करने का है। मैरिको 2030 तक 20,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के चेयरमैन हर्ष मारीवाला ने यह बात कही है। सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में इसे एक उपलब्धि बताते हुए मारीवाला ने कहा कि यह मैरिको के ब्रांड और इनोवेशन की मजबूती का प्रतिबिंब है। 2030 तक 20,000 करोड़ रुपये के राजस्व तक पहुंचना। यह नवाचार, उद्देश्यपूर्ण ब्रांड निर्माण और परिचालन उत्कृष्टता पर आधारित एक स्पष्ट रूपरेखा से निर्देशित होगा। मैरिको पहले खाद्य तेल और हेयर केयर उत्पादों के लिए जानी जाती थी। कंपनी ने इससे आगे धीरे-धीरे विस्तार किया है।