वीणा वल्र्ड ‘हाईलाइट्स ऑफ अंडामन’ नामक ट्यूर पैकेज ऑफर कर रहा है। ट्यूर पांच दिन का है और दो शहरों को कवर कर रहा है। दो रात पोर्ट ब्लेयर और दो रात हैवलॉक का प्रवास रहेगा। ट्यूर पैकेज में होटल अकोमोडेशन, मील्स, फ्लाइट फेयर, साइट सीइंग, ट्रांसपोर्ट, ट्यूर मैनेजर शामिल है। ट्यूर मुम्बई से शुरू होता है और पैकेज कॉस्ट 38,000 रुपये से है। ट्यूर हाईलाइट्स में सैल्यूलर म्यूजियम, सैल्यूलर जेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आईलैंड(रोस आईलैंड), एलीफेंट बीच, राधानगर बीच आदि शामिल हैं। साइट सीइंग डिपार्चर डेट पर निर्भर करेगी। डिपार्चर डेट्स 17 सितम्बर और 21 सितम्बर है। पैकेज में एक्स मुम्बई रिटर्न इकोनॉमी क्लास एयर फेयर, एयरलाइंस पॉलिसी के अनुसार बैगेज अलाउंस, गु्रप साइज के अनुसार कम्फर्टेबल एसी/नॉन एसी मिनी बस, टैक्पो ट्रेवलर, ट्विन/त्रिपल/सिंगल शेयरिंग बेसिस पर कम्फर्टेबल होटल प्रवास, सभी मील्स, गाइड, सत्तर वर्ष तक की आयु के गेस्ट का ट्रेवल इन्श्योरेंस आदि। अधिक जानकारी के लिये वीणा वल्र्ड की वेबसाइट पर लागइन किया जा सकता है। मोबाइल नम्बर 1800227979 पर कॉल कर सकते हैं।