मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज(आरआईएल) फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्ज स्पेस में तीव्र विस्तार करने की इच्छुक है। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कम्पनी ने एफएमसीजी बिजनस में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने का विचार किया है। डायरेक्ट सब्सीडिरी न्यू रिलायंस कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स में यह निवेश किया जायेगा। रिलायंस का यह डिविजन एफएमसीजी बिजनस को आने वाले दो से तीन वर्ष में डबल करने का प्लान कर रही है। जनरल ट्रेड रीच को चार से पांच मिलियन आउटलैट्स तक पहुुंचाने का मानस है। वर्तमान में यह पहुंच करीब एक मिलियन स्टोर्स तक है। उल्लेखनीय है कि वह मेरिको, इमामी से बड़ी हो गई है और डाबर के नजदीक पहुंच रही है। रिलायंस एफएमसीजी बिजनेस, अब हिन्दुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इन्डिया, ब्रिटानिया और प्रॉक्टर एंड गैम्बल से पीछे है। गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स भी स्ट्राकिंग डिस्टेंस पर है। कहने का मतलब यह है कि रिलायंस एफएमसीजी बिजनस को आगे बढ़ाने के लिये पोर्टफोलियो को बढ़ायेगी, अफोर्डेबल रखेगी, रीजनल फ्लेवर्स को टैप करेगी और टेस्ट प्रोफाइल्स पर ध्यान देगी। आरसीपीएल ब्राण्ड जैसे कैम्पा जिसे मार्च, 2023 में रीलांच किया गया अब 15 से 20 वेरियंट्स में उपलब्ध किया गया है। कम्पनी बिस्कुट, स्नेक्स, होमकेयर आईटम आदि पर ध्यान दे रही है।