भारत का एल्कोबेव मार्केट लगातार प्रीमियम की ओर बढ़ रहा है। यंग पॉपुलेशन के कारण इसके कस्टमर बेस का भी विस्तार हो रहा है। इसके चलते लगातार नए ब्रांड्स और कैटेगरी भारत में लॉन्च हो रही है। रिपोर्ट कहती हैं कि भारत में टकीला का कुल सेल्स रेवेन्यू 2025 में 7.5 करोड़ डॉलर (करीब 600 करोड़ रुपये) से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत में टकीला की सेल्स में 10 परसेंट सीएजीआर से ग्रोथ होने का अनुमान है। यही पर भल्लालदेव के टकीला में एंट्री का मौका नजर आ रहा है। भल्लालदेव तो आप जानते ही हैं...बाहुबली वाले राणा दग्गुबाती। उन्होंने म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर और आंत्रप्रेन्यॉर श्रीहर्षा वद्लामुडी के साथ मिलकार टकीला ब्रांड लोका लोका की शुरुआत की है। इसका कमर्शियल लॉन्च अक्टूबर में होगा और पहले फेज में मेट्रो शहरों को टार्गेट किया जाएगा। लोका लोका को भारत से पहले सितंबर में दुबई में लॉन्च करने का प्लान है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे बाजारों में एंट्री का भी प्लान है। भले ही ब्रांड की स्थापना भारतीयों द्वारा की गई है, लेकिन इसे पहले जून 2024 में अमेरिका के लॉस एंजलिस, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी कुछ सलेक्टेड रिटेल स्टोर्स जैसे में पेश किया गया था। राणा दग्गुबाती ने कहा हम भारतीयों का विजन ग्लोबल होता है और लोका लोका इसी विजन का नतीजा है। यह पहले एक ग्लोबल ब्रांड है और फिर भारत आ रहा है। रविचंदर ने कहा, जब हम भारत में लोका लोका को पेश करें, तो हम इसे सही ढंग से और मजबूत शुरुआत के साथ लॉन्च करना चाहते हैं। इसे अमेरिका में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और सेल्स उम्मीद से काफी ज्यादा रही है। ब्रांड ने हर महीने 10 गुना वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है और सैन फ्रांसिस्को स्पिरिट अवॉडर््स में इसे गोल्ड और सिल्वर मेडल भी मिले हैं। वद्लामुडी ने बताया कि भारतीय प्रवासी समुदाय ने अमेरिकी बाजार में ब्रांड को अच्छा सपोर्ट दिया है। लोका लोका टकीला ने हाल ही सिंगापुर में एंट्री ली है और फिलिपींस में जुलाई के अंत तक और मलेशिया में अगस्त में इसे लॉन्च करने का प्लान है। भारत में डॉमेस्टिक सेल्स शुरू करने से पहले इसे ड्यूटी-फ्री एयरपोर्ट स्टोर्स पर शोकेस किया जाएगा। इसके लिए जीएमआर एयरपोर्ट्स के साथ टाईअप हो चुका है। शुरुआत में हैदराबाद और दिल्ली एयरपोर्ट्स पर इसके दो वेरिएंट्स ब्लैंको और रेपोसाडो उपलब्ध होंगे। घरेलू बाजार में शुरुआत दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद से होगी। भारत में कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन वद्लामुडी ने कहा कि इसे कंपीटिटिव प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर डियाजियो का डॉन जुलिओ ब्रांड भारत में 2023 में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 8 हजार के करीब है। हाल ही में इसे सिंगापुर स्थित एक फैमिली ऑफिस से 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त हुई है। कंपनी फिलहाल 15 सदस्यीय इंटरनेशनल टीम के साथ अलग-अलग भौगोलिक बाजारों में इसे लॉन्च करने पर काम कर रही है।