नयी दिल्लीञ्चएजेंसी। बाजार नियामक सेबी ने कहा कि वह 27 जून को रोज वैली समूह की 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा, जिसका आरक्षित मूल्य 409 करोड़ रुपये होगा। यह नीलामी कंपनी द्वारा अवैध योजनाओं के जरिये लोगों से जुटाई गई धनराशि की वसूली के लिए की जाएगी।भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सूचना में कहा कि नीलामी में शामिल होने वाली संपत्तियों में पश्चिम बंगाल, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा और बिहार में स्थित इमारतें, भूखंड, फ्लैट, रिसॉर्ट, होटल और मनोरंजन पार्क वाली जमीनें शामिल हैं। इन संपत्तियों के लिए ऑनलाइन नीलामी 27 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच की जाएगी। इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 409.02 करोड़ रुपये आंका गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सितंबर, 2023 में सेबी को रोज वैली की चुनिंदा संपत्तियों की ई-नीलामी शुरू करने का निर्देश दिया था। पिछले साल नवंबर में भी सेबी ने रोज वैली समूह की 63.26 करोड़ रुपये की 27 संपत्तियों की नीलामी की थी। इससे पहले मई, 2024 में सेबी ने कंपनी की 8.6 करोड़ रुपये की 22 संपत्तियों की नीलामी की थी। जून 2022 में सेबी ने निवेशकों के 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया की वसूली के लिए रोज वैली होटल्स एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड और उसके तत्कालीन निदेशकों के बैंक खातों के साथ-साथ शेयरों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को कुर्क करने का आदेश दिया था।