मानव संसाधन आउटसोर्सिंग और कार्यबल समाधान सेवाओं में अग्रणी आईटीकॉन्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड को पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (जो कि विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सार्वजनिक उपक्रम है) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी 23 उच्च-कुशल मानव संसाधनों की आपूर्ति आगामी दो वर्षों की अवधि के लिए अनुबंध आधार पर करेगी। इस ऑर्डर का कुल मूल्य करीब 2.19 करोड़ रुपए है। यह ऑर्डर आईटीकॉन्स की सार्वजनिक क्षेत्र में बढ़ती विश्वसनीयता को दर्शात है और पावरग्रिड कॉर्पोरेशन के साथ इसके मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करता है, जो देश की विद्युत संरचना का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। आईटीकॉन्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के एमडी डॉ. गौरव मित्तल ने कहा कि पावरग्रिड के साथ हमारा जुड़ाव आगे बढऩा गर्व की बात है। यह ऑर्डर हमारी गुणवत्ता, समयबद्धता और कौशलपूर्ण कार्यबल उपलब्ध कराने की क्षमता का प्रमाण है। हम इस परियोजना को उच्चतम पेशेवर मानकों के साथ पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।