सप्लाई कमज़ोर होने तथा मांग बढऩे से से बिनौला तेल के भाव 100 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए। भविष्य में इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नही है। हरियाणा पंजाब की बिकवाली घटने तथा रिफाइंड व वनस्पति घी निर्माताओ की मांग बढऩे से एक माह के दौरान बिनौला तेल के 100 रूपये बढक़र 12400 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। महाराष्ट्र की मंडियों में भी उठाव कमजोर होने से बिनोला रिफाइंड के भाव 200 रुपए बढक़र 12900 रूपये प्रति क्विटंल बोले गए। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की मंडियों में नई कपास की आवक 25000 गांठों के लगभग होने लगी है। जिससे विनोला की कीमतें में गिरावट रही। हालांकि हरियाणा पंजाब में भारी वर्षा व बाढ़ कारण कपास की फसल को नुकसान होने की संभावना है। चालू सीजन के दौरान देश में कपास का उत्पादनं गिरावट की संभावना है। उक्त अवधि के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने के कारण विदेशी तेलों के कीमत में तेजी का रुख रहा। रुपया कमजोर होने के कारण आयातक बिकवाली से हाथ पीछे खींच लिए। इन परिस्थितियों को देखते हुए इसमें भविष्य में ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है बाजार 200/300 रुपए के उतार चढ़ाव के बीच में घूमता सकता है।