गोल्ड और सिल्वर की रेट्स रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है। एक ओर जहां एमसीएक्स पर गोल्ड की रेट्स ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया हाई लेवल छुआ है, तो वहीं सिल्वर की रेट्स ने भी तगड़ी छलांग लगाई है और ये कीमती धातु 1,24,360 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, बल्कि घरेलू मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर की रेट्स में जोरदार उछाल आया है। एक्सपर्ट की मानें तो गोल्ड और सिल्वर की रेट्स में आए इस जोरदार उछाल के पीछे की वजह के बारे में, तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी रेट कट की आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर जारी अनिश्चितताओं के चलते गोल्ड और सिल्वर के दाम में ये उछाल देखने को मिल रहा है। मुंबई बेस्ड केडिया एडवाइजरी के प्रमुख अजय केडिया के अनुसार टैरिफ से जुड़ी चिंताएं बढऩे और भारत-अमरीका ट्रेड डील को लेकर अनसुलझे मुद्दे गोल्ड के भाव को लगातार बढ़ा रहे हैं। इंडियन रुपया भी ऑल टाइम लॉ पर पहुंच गया है। रुपये में गिरावट भी इंडियन मार्केट्स में गोल्ड को और महंगा करने में अहम रोल निभा रही है। जियो पॉलिटिकल स्थिति के कारण भी गोल्ड व सिल्वर की रेट्स में इजाफा हो रहा है।