ई - पेपर Subscribe Now!
ePaper Subscribe Now!
Download Android Mobile App
Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi
04-07-2025
पेस्टीसाइड्स व एग्रोकैमिकल सेगमेंट में एक्टिव NACL Industries Ltd. के शेयर गुरुवार को नए रिकॉर्ड लेवल्स पर बंद हुए। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में लगातार 7वें कारोबारी दिन अपर सर्किट लगा व इस दौरान इनमें 40 प्रतिशत की बढ़त आ चुकी है। बीएसई पर गुरुवार को कंपनी के शेयर 252.5 रुपये के लेवल पर बंद हुए। उल्लेखनीय है कि पिछले 5 महिनों में ही 55.72 रुपये के लेवल से कंपनी के शेयरों में 353 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़त आ चुकी है। असल में 12 मार्च 2025 को मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. ने एनएसीएल इंडस्ट्रीज लि. की 53 प्रतिशत होल्डिंग को 820 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। इस अधिग्रहण को कंपिटिशन कमीशन ने भी मंजूरी दे दी थी। कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. का कहना है कि एनएसीएल इंडस्ट्रीज लि. में 53 प्रतिशत होल्डिंग के अधिग्रहण से वह इंडिया की क्रॉप प्रोटेक्शन इंडस्ट्री में प्रमुख प्लेयर बन सकेगी। एनएसीएल इंडस्ट्रीज लि. के फाइनेंशियल परफोर्मेंस को देखें तो 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू 31 प्रतिशत घटकर 1235 करोड़ रुपये दर्ज की गई जबकि इस दौरान कंपनी ने 92 करोड़ रुपये का घाटा रिपोर्ट किया। 31 मार्च 2025 को कंपनी पर 399 करोड़ रुपये का डेब्ट बकाया था।
जालसाजी, धोखाधड़ी, झांसेबाजी, ठगी, वायदा-खिलाफी एवं हेराफेरी शब्दों पर आश्रित जिस परिवेश में हम रहना सीख रहे हैं उसे अंग्रेजी में Manipulation के नाम से......
संसार में जितने भी धर्म है, वे सभी गृहस्थ आश्रम में प्रवृत्तों के लिये हैं। जो योगी है, धर्म की साधना जिसके जीवन का प्रमुख उद्देश्य है, उसको कुछ अन्य करने की...
विकास के नये दौर को हम जिस तरह Labour v/s Leisure (परिश्रम के स्थान पर आराम) इकोनॉमी और उससे पैदा होने वाली बेरोजगारी बढ़ाने वाली समाज व्यवस्था के नाम से...
जब कोई देश Global Capitalist System की व्यवस्था को अपना लेता है तो वहां पूंजी प्रधान ऐसे अनेक घटनाक्रम घटित होते चले जाते हैं जो दिखने में व्यक्ति की सफलता......
जब कोई देश Creative के स्थान पर Distributive Capitalism या जो रुपैया जमा है उसे ही नहीं वरन अप्रत्याशित उधार लेकर विकास करने की प्रक्रिया को अपनाते हुए गति......