जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में शेयर बाजारों में व्यापक वोलेटिलिटी व फॉरेन इंवेस्टरों द्वारा की गई ताबड़तोड़ बिकवाली के बीच इंडिया की सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर LIC एक प्रमुख डोमेस्टिक बॉयर के रूप में उभर कर सामने आई है क्योंकि इस दौरान रुढ्ढष्ट ने शेयर बाजारों में नेट 47,000 करोड़ रुपये से अधिक का नेट इंवेस्टमेंट किया है। LIC के पोर्टफोलियो में वर्तमान में 351 शेयर हैं व इनमें से 105 में जहां LIC ने अपना एक्सपोजर बढ़ाया वहीं 13 नए शेयरों में इंवेस्ट किया है। इस दौरान LIC ने 86 कंपनियों में अपनी होल्डिंग कम भी की है जबकि 15 कंपनियां LIC के पोर्टफोलियो से बाहर हो गई हैं जिसके मायने यह हैं कि या तो रुढ्ढष्ट ने उनमें पूरी होल्डिंग बेच दी है या उनमें LIC की होल्डिंग 1 प्रतिशत से कम हो गई है। LIC के प्रमुख इंवेस्टमेंट्स की बात करें तो जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में हीरो मोटो कॉर्प (4968 करोड़ रुपये) में LIC की होल्डिंग 5.53 प्रतिशत से बढक़र 11.84 प्रतिशत हो गई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (3675 करोड़ रुपये) में LIC की होल्डिंग 6.52 प्रतिशत से बढक़र 6.74 प्रतिशत, हो गई है। इसी तरह एलएंडटी में LIC ने इस दौरान 2975 करोड़ रुपये, एशियन पेंट्स में 2466 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान युनिलीवर में 2361 करोड़ रुपये, बजाज ऑटो में 1983 करोड़ रुपये व एसबीआई में 1652 करोड़ रुपये इंवेस्ट कर अपनी होल्डिंग में इजाफा किया है। जिन नए स्टॉक्स में LIC ने एक्सपोजर लिया है उनमें आईआरएफसी लि. प्रमुख है जिसमें 1815 करोड़ रुपये इंवेस्ट कर रुढ्ढष्ट की होल्डिंग 1.05 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा जिंदल स्टेनलेस व केपीआईटी टेक में भी LIC की होल्डिंग मार्च 2025 क्वार्टर के अंत में क्रमश: 1.24 प्रतिशत व 1.32 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसी तरह पंजाब एंड सिंध बैंक, बीएलएस इंटरनेशनल, जेटीएल इंडस्ट्रीज, एनवॉयरों इंफ्रा, क्वालिटी पॉवर, एवलोन टेक, जय कॉर्प, बांबे-डाईंग व प्रवेग लि. जैसे स्टॉक्स को भी रुढ्ढष्ट ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इनके विपरीत LIC ने आईसीआईसीआई बैंक में अपनी होल्डिंग को 7.14 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत, इंफोसिस में 10.58 प्रतिशत से घटाकर 10.45 प्रतिशत, टीसीएस में 4.75 प्रतिशत से घटाकर 4.63 प्रतिशत व विप्रो में 3.08 प्रतिशत से घटाकर 2.67 प्रतिशत किया है। इनके अलावा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, डिवीज़ लैब, कोरोमंडल इंटरेनशनल, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज फाइनेंस व एचडीएफसी बैंक में भी LIC ने अपना एक्सपोजर घटाया है। 31 मार्च 2025 को LIC का 351 स्टॉक्स में कुल 15.18 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोजर था जबकि 31 दिसंबर 2024 को 352 स्टॉक्स में LIC का 15.88 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोजर था।
