अमेरिका ट्रेजरी सेक्रेटरी (वित्त मंत्री) स्कॉट बेसेन्ट के बयान से लगता है सुर बदल रहे हैं। उन्होंने कहा भारत और अमेरिका दोनों महान देश हैं और टैरिफ के मुद्दे को आपस में सुलझा लेंगे। मार्केट रिपोर्ट कहती हैं कि इस बयान ने गारमेंट्स, टेक्सटाइल और श्रिम्प कंपनियों के लिए बूस्टर डोज का काम किया है। और 2 सितंबर को इस सैक्टर की कई कंपनियों के शेयरों में 2-7 परसेंट तक की रैली देखी गई। गोलकदास एक्सपोर्ट, रेमंड्स आदि को जहां 3 से 5 परसेंट का फायदा हुआ वहीं श्रिम्प सैक्टर की कंपनी अवंती फीड्स के शेयरों में 7 परसेंट की तेजी देखी गई। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीन से वापस लौटने के कुछ ही घंटों बाद स्कॉट ने अमेरिका-भारत व्यापार विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दो महान देश आपस में इसे सुलझा लेंगे। एक अमेरिकी न्यूज चैनल से बात करते हुए स्कॉट बेसेंट ने कहा, मुझे लगता है कि दो महान देश आखिरकार इस मुद्दे का हल निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में धीमी प्रगति अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाले प्रशासन द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले के पीछे एक कारण थी। हालांकि, उन्होंने इस दौरान भारत के रूस से तेल खरीदने के फैसले की भी आलोचना की। बेसेंट की इस टिप्पणी के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे कपड़ा और झींगा के शेयरों में तेजी देखी गई। गौरतलब है कि बेसेंट के बयान से उछलने वाली कंपनियों की आय का बड़ा हिस्सा अमेरिकी एक्सपोर्ट से आता है। अमेरिका द्वारा 50 परसेंट टैरिफ लगा देने के बाद इन कंपनियों के शेयर धाराशायी हो गए थे।