सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.9 प्रतिशत बढक़र 1,140.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 851.5 करोड़ रुपये रहा था। टेक महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 2.65 प्रतिशत बढक़र 13,351.2 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,005.5 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, ‘‘हमारा प्रदर्शन लगातार मजबूत हो रहा है, जो अनुशासन एवं केंद्रित रणनीति को दर्शाता है। पिछले 12 महीनों के आधार पर सौदों की संख्या 44 प्रतिशत बढ़ी जिसे विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक गति का समर्थन मिला।’’कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 30 जून, 2025 तक 1,48,517 रही। सालाना आधार पर कर्मचारियों की संख्या में 897 की वृद्धि हुई है।