कोलकाता बेस्ड ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से इको-फ्रेंडली फूड पैकेजिंग प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में एक्टिव है, जिसका 63.02 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के लिए 8 जुलाई को ओपन होकर 10 जुलाई 2025 को बंद होगा। ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर ललित अग्रवाल, लता अग्रवाल, निखिल अग्रवाल व नियति सेकसारिया के अनुसार उनकी कंपनी इको-फ्रेंडली फूड पैकेजिंग व सर्विस प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई है। कंपनी मुख्य विशेष रूप से पतले वॉल वाले फूड कंटेनर, पॉलिलैक्टिक एसिड स्ट्रॉ और पेपर स्ट्रॉ जो मुख्य रूप से होटल, रेस्तरां और कैफे/कैटरिंग, पेय उद्योग और फूड पैकेजिंग उद्योग के लिए निर्माण करती है। ग्लेन इंडस्ट्रीज पर्यावरण अनुकूल फूड पैकेजिंग और सेवा उत्पादों के निर्माण में शामिल बड़ी कंपनियों में से एक है। इस आईपीओ में पूरी तरह से 64.96 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसका प्राइस बैंड 92-97 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। यह ऑफर 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी का शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई 2025 को लिस्ट होना संभावित है। कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 119.59 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 1.49 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 145.22 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 8.58 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया था। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 171.28 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 18.27 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है। कंपनी द्वारा आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के मौजा जोग्राम में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी। बाकी बची हुई राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के एसएमई आईपीओ का प्रबंधन अहमदाबाद बेस्ड प्रमुख मर्चेंट बैंकिंग कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है।