डिजिटल सेवा प्रदाता बीएलएस ई-सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 58.7 प्रतिशत बढक़र 17.3 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10.9 करोड़ रुपये था। बीएलएस इंटरनेशनल की अनुषंगी बीएलएसई ई-सर्विसेज ने बयान में कहा कि मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय लगभग तीन गुना होकर 245.2 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 78.7 करोड़ रुपये थी। बैंक प्रतिनिधि, ई-गवर्नेंस जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत बढक़र 545 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 में 309.6 करोड़ रुपये थी। बीएलएस ई-सर्विसेज लि. के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 हमारे अब तक के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय प्रदर्शन वाला वर्ष रहा, जिसमें हमने कुल आय में 500 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया...।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आदिफिडेलिस सॉल्यूशंस प्राइवेट लि. (एएसपीएल) का सफल अधिग्रहण भी एक बड़ी उपलब्धि रही। इससे हमारे कारोबार की वृद्धि में योगदान दिया।’’ अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा रणनीतिक जोर डिजिटल अवसंरचना को सुदृढ़ करने पर है, ताकि सेवा की पहुंच में सुधार हो और नए बाजार क्षेत्रों में प्रवेश किया जा सके।’’