एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढक़र 1,368 करोड़ रुपये हो गया। आवास ऋण मुहैया कराने वाली कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 1,091 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2025 में उसकी कुल आय 7,283 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,937 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढक़र 5,429 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4,765 करोड़ रुपये था।