कोलकाता बेस्ड प्रमुख एनबीएफसी कंपनी डार क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड का 25.66 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के लिए 21 मई को ओपन होकर 23 मई 2025 को बंद होगा। यह 42.76 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। आईपीओ का प्राइस बैंड 57-60 रुपए है। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी की राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड में 27 से अधिक ब्रांचेज थी। कंपनी के पास 24,608 एक्टिव कस्टमर्स है। इसके अलावा कंपनी अपने प्रबंधित पोर्टफोलियो के तहत करीब 0.01 लाख ग्राहकों को भी सेवा प्रदान करती हैं। गौरतलब है कि डार क्रेडिट एंड कैपिटल मुख्य रूप से तीन तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स, पर्सनल लोन, अनसिक्योर्ड एमएसएमई लोन और सिक्योर्ड एमएसएमई लोन मुहैया कराती है। कंपनी के एसएमई आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी अहमदाबाद बेस्ड जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है।