सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत-कला अकादमी द्वारा ‘राम के मंदिर में जो बन कर दिया जल जायेगा, राम की सौगंध वो नर भरत का पद पायेगा’। डॉ. प्रकाश छबलानी ने बताया कि इस दिव्य भजन को संकलित करने का प्रमुख उद्देश्य भगवान श्रीराम को अपनी भावांजलि भेंट करने के साथ-साथ इस भजन से प्राप्त जो रॉयल्टी या धनराशि की प्राप्ति होगी, वह पूरी तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिये अर्पित की जायेगी।