कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन ने देशभर के होनहार छात्रों के लिए एक बड़ी पहल करते हुए मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (एमटीएसई ) की घोषणा की है। यह परीक्षा कक्षा 6 से 10वीं तक के सभी और 11वीं व 12वीं (साइंस स्ट्रीम) के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जा रही है। एमटीएसई के माध्यम से छात्रों को 200 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप, 2.5 करोड़ रुपए के नकद इनाम और 500 से अधिक छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने की योजना है। यह परीक्षा 3 और 24 अगस्त 2025 को ऑनलाइन मोड में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगी। छात्र जिस भी तिथि को परीक्षा देना चाहते हैं, उसके दो दिन पहले तक नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि कक्षा 6 से 9वीं तक की परीक्षा सिर्फ इंग्लिश मीडियम में होगी, जबकि 10वीं से 12वीं तक के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सवाल स्टूडेंट के पिछले वर्ष की कक्षा के सिलेबस पर आधारित होंगे।