हिंदी फिल्म ‘आज के शोले’ का एक सांग ‘तेरी मां का दामाद’ पिंकसिटी में लांच किया गया। प्रड्यूसर डायरेक्टर एजाज अहमद ने फिल्म के लिये नये चेहरों को लांच किया है। फिल्म में जयपुर बॉय डॉ. सक्षम बिजलानी मेन लीड में हैं। एजाज अहमद ने बताया कि वर्ष 1975 में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के आगे की कहानी को दर्शकों के समाने पेश करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। फिल्म में जय की भूमिक डॉ.सक्षम और वीरू का रोल फैयाज अली निभाने वाले हैं। यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है। फिल्म दिसम्बर में पूरी हो जाने की सम्भावना है। फिल्म का प्रीमियर जयपुर में राजमंदिर सिनेमा में करने की योजना है। गाना तेरी मां का दामाद को सिंगर नकाश अजीज ने गाया है। यह वही नकाश अजीज हैं जिन्होंने शाहरुख खान के लिये ‘फैन’ मूवी में ‘जबरा फैन’ सांग गाया था। फिल्म के दो और गाने राजस्थान में शूट करने की योजना है। एजाज अहमद ने कहा कि सरकार यदि सहयोग करे तो वे फिल्म की शूटिंग राजस्थान में कर सकते हैं। फिल्म के जय, डॉ. सक्षम बिजलानी ने हाल ही में निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है और फिलहाल वे इंटर्नशिप कर रहे हैं। मेडिकल की पढ़ाई के बीच सक्षम ने अपने अंदर छुपे कलाकार को पहचाना और एजाज अहमद ने कलाकार के टेलेंट को पहचान लिया। बस फिर क्या था, जय का रोल ऑफर हो गया। सक्षम ने उदयपुर से स्कूलिंग की है। डिस्ट्रिक्ट जज राजीव बिजलानी और अनुपमा बिजलानी ने अपने पुत्र को आगे बढऩे के लिये हमेशा पे्ररित किया है। चिकित्सक के तौर पर मानव सेवा की सीख दी तो साथ ही अपने छुपे टेलेंट्स को भी आगे लाने के लिये प्रोत्साहित किया। जिमिंग के शौकीन सक्षम को संगीत का शौक है, और वे गिटार भी प्ले करते हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल उनका प्रोफेशन है, इससे वे समाज की सेवा करेंगे और साथ ही एंटरटेंमेंट के माध्यम से दर्शकों के बीच पहचान भी बनाना चाहेंगे। डॉ. सक्षम ने एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन उनके एक्सप्रेशंस, अदायगी, डेबू पोस्टर पर लुक्स काफी प्रभावित कर रहे हैं।