निजी परिवहन चालकों और परिचालकों को सामाजिक सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का पहला प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा और नवीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता जिला संयोजक गोपी किशन गहलोत ने की। सम्मेलन में चालकों से जुड़े विभिन्न गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा गठित लाकड़ा कमेटी की सिफारिशें आज तक लागू नहीं होने पर चिंता जताई। वक्ताओं ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नाम पर निजी परिवहन कर्मियों की आजीविका से खिलवाड़ हो रहा है। उनकी आय में भारी गिरावट आई है, जबकि अन्य श्रमिक वर्गों को विभिन्न सुरक्षा लाभ दिए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि डीज़ल पर लगने वाले सेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा कल्याण बोर्ड गठित किया जाए तथा चीन की तर्ज पर वर्कर बोर्ड में निजी परिवहन चालकों-परिचालकों को भी शामिल किया जाए। सम्मेलन में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए और महासंघ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।