TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

14-02-2025

जेईई मैन 2025 के पहले चरण के परिणाम घोषित मोशन को शानदार सफलता, 11 स्टूडेंट ने हासिल किए मल्टीपल सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल

  •  देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैन के पहले चरण के परिणाम में मोशन एजुकेक्शन के स्टूडेंट्स ने शानदार सफलता अर्जित की है। मोशन के 11 स्टूडेंट ने मल्टिपल सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल हासिल की है। इसके अलावा मोशन के 216 स्टूडेंट्स ने 99.5 परसेंटाइल या अधिक अंक अर्जित किए हैं। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि गत वर्ष 93.23 परसेंटाइल अंक हासिल करने वाले जनरल स्टूडेंट्स जेईई एडवांस देने के काबिल माने गए थे। इस बार यह कट ऑफ 93 परसेंटाइल से ज्यादा रहने के आसार हैं। पहले चरण में  मोशन के 11 हजार 19 स्टूडेंट्स ने जेईई मैन एग्जाम दिया था। उनमें 6 हजार 676 यानी  60.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 93 परसेंटाइल या अधिक अंक हासिल किए हैं। इस तरह मोशन के 60.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स जेईई एडवांस देने के काबिल होंगे। नितिन विजय ने बताया कि हमारे स्टूडेंट मधुर चोपड़ा, दिव्यांश गंगवार, अर्णव निगम, कृषिव निझावन, ज्ञान प्रकाश, नमन गोयल, अतिन गुप्ता, देवेश गौतम, पद्मनाभ पांडे, लक्ष्य, अमोघ दिनेश गजेरा ने मल्टीपल सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल हासिल की है। इसी तरह रमित गोयल, सृजन अग्रवाल, अथर्व नाराचे, दिव्यांश अग्रवाल, लक्ष्य पाटीदार, कृष्णा टाक, आदित्य चौधरी, तनुज यादव, हेत सचिन सेठ, सक्षम दुबे, विनीत सिंघल, ध्रुव पाराशर, अभिषेक झा, मोहम्मद हसन और  शिवम् सुनील विष्वेकर  सहित 15 विद्यार्थियों ने 99.99 से 99.90 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।

    जश्न में थिरके स्टूडेंट और फेकल्टी  :- मोशन के इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित द्रोणा-2 कैम्पस में जेईई मेन-2025 में मिली सफलता का जश्न मनाया गया। ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी और डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव और अन्य सीनियर फेकल्टी ने टॉपर्स का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स और फेकल्टी ढोल पर जमकर थिरके और आतिशबाजी की गई। गौरतलब है कि जेईई मैन एग्जाम 22 जनवरी से 30 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। जेईई मेन सत्र-1 पेपर-1 की परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स  ने पंजीकरण किया था। इनमें से 12 लाख 58 हजार 136 (95.93 फीसदी) परीक्षा में शामिल हुए। इसमें जनरल कैटेगरी के 4 लाख 66 हजार 358, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 38 हजार 699, ओबीसी के 4 लाख 90 हजार 275, एससी के 1 लाख 22 हजार 845 और एसटी के 39 हजार 959 स्टूडेंट थे। कैटेगरी वाइज भी 100 पर्सेंटाइल वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई है। ऑल इंडिया रैंक जेईई सेशन 2 एग्जाम के बाद ही जारी किए जाएंगे। ये एग्जाम एक से आठ अप्रैल के बीच होगा। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए 25 फरवरी तक फॉर्म भरा जा सकता है। जेईई मैन स्कोर की मदद से देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई, बीटेक और बीआर्क कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Share
जेईई मैन 2025 के पहले चरण के परिणाम घोषित मोशन को शानदार सफलता, 11 स्टूडेंट ने हासिल किए मल्टीपल सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल

 देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैन के पहले चरण के परिणाम में मोशन एजुकेक्शन के स्टूडेंट्स ने शानदार सफलता अर्जित की है। मोशन के 11 स्टूडेंट ने मल्टिपल सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल हासिल की है। इसके अलावा मोशन के 216 स्टूडेंट्स ने 99.5 परसेंटाइल या अधिक अंक अर्जित किए हैं। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि गत वर्ष 93.23 परसेंटाइल अंक हासिल करने वाले जनरल स्टूडेंट्स जेईई एडवांस देने के काबिल माने गए थे। इस बार यह कट ऑफ 93 परसेंटाइल से ज्यादा रहने के आसार हैं। पहले चरण में  मोशन के 11 हजार 19 स्टूडेंट्स ने जेईई मैन एग्जाम दिया था। उनमें 6 हजार 676 यानी  60.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 93 परसेंटाइल या अधिक अंक हासिल किए हैं। इस तरह मोशन के 60.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स जेईई एडवांस देने के काबिल होंगे। नितिन विजय ने बताया कि हमारे स्टूडेंट मधुर चोपड़ा, दिव्यांश गंगवार, अर्णव निगम, कृषिव निझावन, ज्ञान प्रकाश, नमन गोयल, अतिन गुप्ता, देवेश गौतम, पद्मनाभ पांडे, लक्ष्य, अमोघ दिनेश गजेरा ने मल्टीपल सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल हासिल की है। इसी तरह रमित गोयल, सृजन अग्रवाल, अथर्व नाराचे, दिव्यांश अग्रवाल, लक्ष्य पाटीदार, कृष्णा टाक, आदित्य चौधरी, तनुज यादव, हेत सचिन सेठ, सक्षम दुबे, विनीत सिंघल, ध्रुव पाराशर, अभिषेक झा, मोहम्मद हसन और  शिवम् सुनील विष्वेकर  सहित 15 विद्यार्थियों ने 99.99 से 99.90 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।

जश्न में थिरके स्टूडेंट और फेकल्टी  :- मोशन के इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित द्रोणा-2 कैम्पस में जेईई मेन-2025 में मिली सफलता का जश्न मनाया गया। ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी और डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव और अन्य सीनियर फेकल्टी ने टॉपर्स का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स और फेकल्टी ढोल पर जमकर थिरके और आतिशबाजी की गई। गौरतलब है कि जेईई मैन एग्जाम 22 जनवरी से 30 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। जेईई मेन सत्र-1 पेपर-1 की परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स  ने पंजीकरण किया था। इनमें से 12 लाख 58 हजार 136 (95.93 फीसदी) परीक्षा में शामिल हुए। इसमें जनरल कैटेगरी के 4 लाख 66 हजार 358, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 38 हजार 699, ओबीसी के 4 लाख 90 हजार 275, एससी के 1 लाख 22 हजार 845 और एसटी के 39 हजार 959 स्टूडेंट थे। कैटेगरी वाइज भी 100 पर्सेंटाइल वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई है। ऑल इंडिया रैंक जेईई सेशन 2 एग्जाम के बाद ही जारी किए जाएंगे। ये एग्जाम एक से आठ अप्रैल के बीच होगा। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए 25 फरवरी तक फॉर्म भरा जा सकता है। जेईई मैन स्कोर की मदद से देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई, बीटेक और बीआर्क कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news