TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

03-12-2024

बेस्ट एम्पलॉयर्स अवॉर्ड-2024 समारोह का आयोजन, 4 श्रेणियों में 43 औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की युनिट्स को दिए गए अवॉर्ड

  •  द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के डायमंड जुबली और बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड- 2024 समारोह का आयोजन अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में  किया गया। इसमें  मुख्य अतिथि के तौर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई, राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ केएल जैन, आईसीएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। ईएआर के अध्यक्ष एनके जैन,  वरिष्ठ सलाहकार एके जैन, सचिव एसके पाटनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके जेटली ने समारोह की मेजबानी की। समारोह में राजस्थान के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विभूतियों को असली हीरों से जड़े साफे पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें केजीके गु्रप के चेयरमैन नवरतन कोठारी, मयूर यूनिकॉटर्स गु्रप के चेयरमैन एसके पोद्दार व अपेक्स हॉस्पिटल गु्रप के चेयरमैन डॉ. एसबी झावर शामिल हैं। एनके जैन ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास और रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भागीदारी निभाने वाली औद्योगिक इकाइयों और उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान पिछले 18 साल से बेस्ट एम्पलायर अवार्ड का आयोजन करती आ रहा है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सरकार ने प्रदेशवासियों और उद्यमियों के सुझावों के आधार पर सभी सेक्टर के लिए नई पॉलिसी तैयार की है। अभी तक राइजिंग राजस्थान में 25 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं, लेकिन इन एमओयू को धरातल पर लाने के लिए प्रदेश के उद्योगपतियों का सहयोग भी आवश्यक है। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि अगले बजट से पहले सरकार पूर्व बजट की सभी घोषणाओं को पूरा करेगी। समारोह में जूरी द्वारा चयनित गुणवत्ता पूर्ण रोजगार मुहैया कराने वाली प्रदेश की औद्योगिक और सर्विस सेक्टर इकाइयों को विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से  सम्मानित किया गया। इनमें श्री सीमेंट लिमिटेड, स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्रा.लि., मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड भीलवाड़ा, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड कोटा के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एच आर, निगम प्रकाश, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड, मयूर यूनीकोटर्स जयपुर, इन्सोलेशन एनर्जी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, आरएमसी स्विचगियर्स, गिन्नी स्पेक्ट्रा, कामटेक एसोसिएट्स, मेवाड़ पॉलिटेक्स, भाटिया एंड कंपनी कोटा के डायरेक्टर प्रेम भाटिया, डीजीएस ट्रांसलाजिस्टिक्स इंडिया  को  ऑल राउंड परफॉर्मर ट्रॉफी दी गई। लार्ज स्केल श्रेणी में जेके सीमेंट वक्र्स, डीसीएम श्रीराम रेयंस कोटा, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, सुदिवा स्पिनर्स, अशोक लीलैंड अलवर एवं मीडियम स्केल श्रेणी में मिराकल प्रिंट पैक, मायरा एचआर इन्फोटेक, श्री महावीर कॉलेज जयपुर एवं स्मॉल स्केल श्रेणी में श्री ट्रांसफार्मर जयपुर, स्पेशल जूरी ट्रॉफी-अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि के लिए लार्ज स्केल श्रेणी में रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड जयपुर, पोद्दार पिगमेंट लिमिटेड जयपुर, मंगलम सीमेंट लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर सीमेंट वक्र्स लिमिटेड, सिनर्जी स्टील्स लिमिटेड, अग्रवाल मेटल वक्र्स, मीडियम स्केल श्रेणी में राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स, विनायक डायमंड टूल्स, डोलिंगर फिल्ट्रेशन, तरुण इंटरनेशनल लिमिटेड, शिल्पा अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, होटल अमर पैलेस, क्लैरियन बेला कासा होटल, यूफ्ता एलएलपी, सोनाहुल प्रॉपर्टीज, भार्गव एसोसिएट्स, सनराइज एकेडमी संस्थान व सम्यक आईटी सॉल्युशन को दिया गया।

Share
बेस्ट एम्पलॉयर्स अवॉर्ड-2024 समारोह का आयोजन, 4 श्रेणियों में 43 औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की युनिट्स को दिए गए अवॉर्ड

 द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के डायमंड जुबली और बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड- 2024 समारोह का आयोजन अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में  किया गया। इसमें  मुख्य अतिथि के तौर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई, राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ केएल जैन, आईसीएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। ईएआर के अध्यक्ष एनके जैन,  वरिष्ठ सलाहकार एके जैन, सचिव एसके पाटनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके जेटली ने समारोह की मेजबानी की। समारोह में राजस्थान के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विभूतियों को असली हीरों से जड़े साफे पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें केजीके गु्रप के चेयरमैन नवरतन कोठारी, मयूर यूनिकॉटर्स गु्रप के चेयरमैन एसके पोद्दार व अपेक्स हॉस्पिटल गु्रप के चेयरमैन डॉ. एसबी झावर शामिल हैं। एनके जैन ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास और रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भागीदारी निभाने वाली औद्योगिक इकाइयों और उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान पिछले 18 साल से बेस्ट एम्पलायर अवार्ड का आयोजन करती आ रहा है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सरकार ने प्रदेशवासियों और उद्यमियों के सुझावों के आधार पर सभी सेक्टर के लिए नई पॉलिसी तैयार की है। अभी तक राइजिंग राजस्थान में 25 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं, लेकिन इन एमओयू को धरातल पर लाने के लिए प्रदेश के उद्योगपतियों का सहयोग भी आवश्यक है। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि अगले बजट से पहले सरकार पूर्व बजट की सभी घोषणाओं को पूरा करेगी। समारोह में जूरी द्वारा चयनित गुणवत्ता पूर्ण रोजगार मुहैया कराने वाली प्रदेश की औद्योगिक और सर्विस सेक्टर इकाइयों को विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से  सम्मानित किया गया। इनमें श्री सीमेंट लिमिटेड, स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्रा.लि., मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड भीलवाड़ा, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड कोटा के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एच आर, निगम प्रकाश, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड, मयूर यूनीकोटर्स जयपुर, इन्सोलेशन एनर्जी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, आरएमसी स्विचगियर्स, गिन्नी स्पेक्ट्रा, कामटेक एसोसिएट्स, मेवाड़ पॉलिटेक्स, भाटिया एंड कंपनी कोटा के डायरेक्टर प्रेम भाटिया, डीजीएस ट्रांसलाजिस्टिक्स इंडिया  को  ऑल राउंड परफॉर्मर ट्रॉफी दी गई। लार्ज स्केल श्रेणी में जेके सीमेंट वक्र्स, डीसीएम श्रीराम रेयंस कोटा, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, सुदिवा स्पिनर्स, अशोक लीलैंड अलवर एवं मीडियम स्केल श्रेणी में मिराकल प्रिंट पैक, मायरा एचआर इन्फोटेक, श्री महावीर कॉलेज जयपुर एवं स्मॉल स्केल श्रेणी में श्री ट्रांसफार्मर जयपुर, स्पेशल जूरी ट्रॉफी-अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि के लिए लार्ज स्केल श्रेणी में रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड जयपुर, पोद्दार पिगमेंट लिमिटेड जयपुर, मंगलम सीमेंट लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर सीमेंट वक्र्स लिमिटेड, सिनर्जी स्टील्स लिमिटेड, अग्रवाल मेटल वक्र्स, मीडियम स्केल श्रेणी में राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स, विनायक डायमंड टूल्स, डोलिंगर फिल्ट्रेशन, तरुण इंटरनेशनल लिमिटेड, शिल्पा अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, होटल अमर पैलेस, क्लैरियन बेला कासा होटल, यूफ्ता एलएलपी, सोनाहुल प्रॉपर्टीज, भार्गव एसोसिएट्स, सनराइज एकेडमी संस्थान व सम्यक आईटी सॉल्युशन को दिया गया।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news