|
|
|
 | अमचूर, धनिया, जीरा, हल्दी, मेथी, मखाना, बादाम गिरी में तेजी |  |
गत सप्ताह सटोरियों की लिवाली एवं हाजिर माल की कमी से अमचूर धनिया जीरा हल्दी मेथी मखाना बादाम गिरी में तेजी लिए बाजार बंद हुए। वहीं छोटी बड़ी इलायची एवं मगज तरबूज में बिकवाली के प्रेशर में बाजार टूट गए। अन्य में स्थिरता रही। आलोच्य सप्ताह वायदा बाजार तेज होने एवं पैकिंग निर्माताओं की मांग से जीरा 5 रुपए और बढक़र एवरेज क्वालिटी का 233/240 रुपए प्रति किलो हो गया। बढिय़ा माल 250/252 रुपए तक ऊपर में बिक गया, जबकि राजस्थान का हल्के माल 225/227 रुपए के बीच बिकने की खबर थी। इधर धनिया भी माल की शॉर्टेज बनने एवं रेनटच माल बाजार में बहुत कम आने से 8 रुपए और उछलकर बादामी 109/112 रुपए प्रति किलो हो गया। ईगल माल भी 114/116 रुपए तक हो गए, बढिय़ा ग्रीन 152 रुपए प्रति किलो तक बोला गया। धनिया की दाल भी तीन-चार रुपए किलो तेज हो गई, क्योंकि भवानीगंज झालावाड़ रामगंज मंडी में स्टॉक काफी निकल चुके हैं। इसके अलावा हल्दी भी पूरे सप्ताह मंदे के बाद सप्ताहांत के अगले दो दिनों के अंतराल वायदा में सटोरियों के लिवाली से बिकवाल पीछे हट गए, जिससे यहां भी 4 रुपए बढक़र ईरोड ईटीज ग_ा 147/148 रुपए प्रति किलो हो गया। पुरानी हल्दी भी इसी अनुपात में तेज बोली गई। सेलम फली एवं निजाम फली के भाव भी इसी अनुपात में बढ़त लिए बंद हुए। इधर मेथी भी माल की शॉर्टेज बनने एवं खपत वाले उद्योगों की चौतरफा मांग बढऩे से 2 रुपए बढक़र 66/68 रुपए प्रति किलो हो गई। अमचूर का का उत्पादन कम होने से मंडियों में बढिय़ा माल में शॉर्टेज की स्थिति बनी हुई है, जिससे जगदलपुर लाइन के माल 10 रुपए और बढक़र 110/140 रुपए प्रति किलो हो गए। डंडोयचा एवं छिंदवाड़ा लाइन के माल भी इसी अनुपात में तेज बोले गए। मखाना भी उत्पादक मंडियों में 50-60 रुपए प्रति किलो बढ़ गया, जिससे यहां बिक्री कम के बावजूद भी 25 रुपए की मजबूती पर 800/1275 रुपए प्रति किलो हो गया। गोंद के भाव भी माल की कमी से 20 रुपए बढक़र पैक माल 110/130 रुपए प्रति किलो हो गया। वहीं छोटी इलायची, नीलामी केंद्रों पर आवक का दबाव ढाई लाख किलो के करीब हो जाने से वहां समुधा माल 150/200 रुपए तक क्वालिटी अनुसार घट गई। इसके प्रभाव सेयहां 100 रुपए टूटकर 6 एम एम 2200/2300 रुपए एवं 8 एम एम 3000 रुपए प्रति किलो तक बोली गई। बड़ी इलायची भी ग्वालियर एवं रायपुर लाइन के सटोरियों की बिकवाली से यहां 40 रुपए टूटकर 1650/1660 रुपए प्रति किलो रह गए। तरबूज भी ग्राहकी कमजोर होने एवं बिकवाली के प्रेशर में 25 रुपए घटकर 525/530 रुपए रह गया। मेवा बाजार में बादाम गिरी कैलिफोर्निया, बुकिंग रेट बढ़ जाने से आयातकों द्वारा भाव बढ़ा दिया गया, जिससे यहां इसके भाव 780 से बढक़र 815 रुपए प्रति किलो हो गए। उधर गुरबंदी गिरी की बाजार में शॉर्टेज रही। किशमिश भी अंदरूनी तेज रही, अन्य में स्थिरता रही।
|
|
|
|