देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 10 जुलाई से इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर की ट्रेडिंग शुरू होने जा रही है। एमसीएक्स में शुरुआत में अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर में पूरे होने वाले कॉन्ट्रेक्ट होंगे। इन सौदों के लिए प्रति मेगावाट बेसिस से रेट तय की जाएगी तथा पांच मेगावाट की एक यूनिट होगी। एमसीएक्स को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स की ट्रेडिंग के लिए पिछले माह सेबी अनुमति मिल गई है। अधिकतम ट्रेडिंग ऑर्डर 50 निर्धारित किए गए हैं तथा टिक साइज एक रुपया होगा।