गेहूं की बिजाई अधिक होने एवं मौसम अनुकूल होने से उत्पादन में 60 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है, जिस कारण गत वर्ष की अपेक्षा 16 प्रतिशत अब तक खरीद अधिक हो गई है, इसे देखकर सरकारी खरीद 330 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच जाने की संभावना है, इसलिए निकट में तेजी नहीं लग रही है। गेहूं की फसल यूपी हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात बिहार आदि सभी राज्यों में आ चुकी है तथा मार्च-अप्रैल के मौसम का तापमान कम रहने से फसल को तैयार होने के लिए पर्याप्त समय मिला है। यही कारण है कि जो गत वर्ष गेहूं का उत्पादन 1090 लाख मीट्रिक टन हुआ था, इस बार बढक़र 1150 लाख मीट्रिक टन होने का ताजा अनुमान आने लगा है। सरकार द्वारा गेहूं की खरीद 2425 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगातार की जा रही है। एमपी राजस्थान में सरकार द्वारा एक है 150/175 रुपए प्रति क्विंटल तक अतिरिक्त बोनस देकर खरीद किया है। यही कारण है कि देश में इस बार 290 लाख मीट्रिक टन करीब खरीद हो चुकी है, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक हुई है। गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 में गेहूं की खरीद 433 लाख मीट्रिक टन के करीब हुई थी, उसके बाद वर्ष 2022-23 में यह खरीद सीमट कर 187.5 लाख मीट्रिक टन रह गई। उसके बाद सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 मीट्रिक टन खरीद में किसानों को सहूलियत दिए जाने से थोड़ा बढक़र 262 लाख मीट्रिक टन हुई तथा गत वर्ष 266 लाख मीट्रिक टन खरीद हो पाई, जबकि सरकार द्वारा खरीद को बढ़ाने का अथक प्रयास किया गया। यह इस बार अब तक ही खरीद बढक़र 290 लाख मीट्रिक टन हो चुकी है। सरकार द्वारा खरीद का लक्ष्य 310 लाख मीट्रिक टन का निर्धारित किया गया था, लेकिन अभी हरियाणा पंजाब एवं मध्य प्रदेश में आवक के प्रेशर को देखते हुए अब सरकार का अनुमान 330 लाख मीट्रिक टन तक लक्ष्य पूरा होने का अनुमान आने लगा है। पंजाब में 117.10 लाख मीट्रिक टन तक हो गई है तथा मध्य प्रदेश में 77.70 लाख मीट्रिक टन एफसीआई एवं राज्य की एजेंसियों को मिलाकर हो गया है। हरियाणा में 70.3 लाख मीट्रिक टन राजस्थान में 14.9 लाख मीट्रिक टन एवं यूपी में 9.6 लाख मीट्रिक टन तक खरीद हो पाई है। मध्य प्रदेश में खरीद लक्ष्य पूरा हो चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद अन्य राज्यों की तुलना में कम है, वहां 30 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि वहां तक पहुंच पाना मुश्किल लग रहा है। वर्तमान में गेहूं के भाव दिल्ली में 2700/2710 रुपए प्रति कुंतल चल रहे हैं, जो ऊपर में पिछले सप्ताह भारत-पाकिस्तान युद्ध के चलते 2740 रुपए तक बन गया था। अब इन भावों ने स्टॉक की बजाय एक बार मुनाफा ले जाना चाहिए, क्योंकि जुलाई से पहले लम्बी तेजी नहीं लग रही है।