अमेरिका की बिग4 ऑडिट कंपनियों में सबसे बड़ी डेलॉय लगातार विवादों में घिरी हुई है। पिछले पांच वर्ष में डेलॉय को ऑडिटिंग प्रोसेस में उल्लंघन और कदाचार के लिए कई देशों में जुर्माने और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। डेलॉय एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेलॉय ने कनाडा के न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर प्रांत की सरकार के लिए एक रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए डेलॉय ने मिलियन-डॉलर चार्ज किए थे लेकिन अब इसमें कमी गलतियां सामने आई हैं। कंपनी को पूर्वी कनाडाई प्रांत की सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा रिपोर्ट तैयार करने के लिए का काम दिया गया था जिसके लिए इसने लगभग 1.6 मिलियन (16 लाख) डॉलर चार्ज किए थे। इस 526-पन्ने की रिपोर्ट में विशेष रूप से एआई संबंधित कई गलतियां सामने आई हैं। यह पहली बार नहीं है जब बिग फोर दिग्गज एआई चेक पास करने में विफल रही है। अक्टूबर में, डेलॉय को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके तैयार की गई एक और रिपोर्ट में गलतियां पाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार को 4.40 लाख डॉलर की फीस का एक हिस्सा मुआवजे के रूप में लौटाना पड़ गया था। रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी और स्वास्थ्य सेवाकर्मियों पर इसके असर और वर्चुअल केयर आदि विषयों पर सलाह दी गई थी। डेलॉय कनाडा ने कहा है कि रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं को सुधारने के लिए रिपोर्ट को एडिट कर रहे हैं। रिपोर्ट लिखने के लिए एआई का उपयोग नहीं किया गया था बल्कि कुछ रिसर्च रेफरेंस की सत्यता (वेरिफाई) की जांच करने के लिए ही आई का इस्तेमाल किया गया था। यह स्टडी इसलिए कराई गई थी क्योंकि प्रांत में स्वास्थ्य सेवाकर्मियों की कमी थी।