ई - पेपर Subscribe Now!
ePaper Subscribe Now!
Download Android Mobile App
Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi
04-04-2025
इंडियन स्टॉक मार्केट में अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ गिरावट का दौर फरवरी 2025 तक जारी रहा। मार्च 2025 में जहां हल्की रिकवरी देखने को मिली पर पिछले कुछ दिनों से फिर से व्यापक वोलेटिलिटी देखी जा रही है। मार्च में आई रिकवरी के बावजूद पिछले 6 महिनों के पीरियड में बीएसई सेंसेक्स व निफ्टी-50 इंडेक्सों में क्रमश: 8.17 प्रतिशत व 8.8 प्रतिशत की गिरावट आई है वहीं बीएसई 250 स्मॉल कैप व बीएसई 150 मिडकैप इंडेक्सों में तो गिरावट और अधिक व्यापक रही है व पिछले 6 महिने में इनमें क्रमश: 20 प्रतिशत व 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। शेयर बाजारों में आई इस व्यापक गिरावट ने इंडिविजुअल इंवेस्टरों के साथ ही इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो को भी बड़े लेवल पर हिट किया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 महिने में कुल 519 इक्विटी स्कीमों में से मात्र 3 स्कीमें ही इंवेस्टरों को पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रही है। इन 3 स्कीमों में से 2 जहां इंटरनेशनल स्कीमें रही वहीं 1 थीमैटिक स्कीम रही। पिछले 6 महिने में आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंटरनेशनल इक्विटी फंड ने 2.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है व यह फंड इंडिया के बाहर अन्य देशों के मार्केट्स में लिस्टेड कंपनियों में इंवेस्ट करता है। इसी तरह मोतीलाल ओसवाल बिजनस साइकिल फंड ने इस दौरान 2.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है व यह फंड बिजनस साइकिल बेस्ड इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अपनाता है वहीं पॉजिटिव रिटर्न देने वाली तीसरी स्कीम निप्पॉन इंडिया यूएस इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड रहा जिसने पिछले 6 महिने में 2.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। देखा जाए तो इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड कैटेगरी ने अन्य फंड केटेगरी की तुलना में बेहतर परफॉर्म किया है।
गत कुछ अर्से से हमने हमारे देश में जिन स्थितियों का अहसास किया उसमें पहली को Disruptive Politics यानि जनता द्वारा चुनी हुयी सरकार को गिराना, तोडऩा, विघटन करना......
धर्म में सत्ता, शक्ति और सौन्दर्य को तारक व मारक कहा गया है। जिस प्रकार अग्रि तारक भी और मारक ाी, उसी प्रकार सत्ता जन कल्याण के लिये तारक है लेकिन जब उसका...
विकास के नये दौर को हम जिस तरह Labour v/s Leisure (परिश्रम के स्थान पर आराम) इकोनॉमी और उससे पैदा होने वाली बेरोजगारी बढ़ाने वाली समाज व्यवस्था के नाम से...
जब कोई देश Global Capitalist System की व्यवस्था को अपना लेता है तो वहां पूंजी प्रधान ऐसे अनेक घटनाक्रम घटित होते चले जाते हैं जो दिखने में व्यक्ति की सफलता......
जिस Welfare State Capitalism की व्यवस्था को हम अपना चुके हैं उसका सृजन, पोषण एवं पतन चूंकि सरकारी खजाने से होता है इसलिये इसे घूमन्तू पूंजीवाद या घूमते हुए......