महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा प्रदान किये जाने वाले महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह आगामी 15 मार्च,2026 को आयोजित होगा। वार्षिक सम्मान के तहत दिये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के विभिन्न सम्मानों हेतु आवेदन आमंत्रित है। महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर के सम्मानों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालों के आवेदन अथवा प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2025 रखी गई है। सम्मान आगामी 15 मार्च 2026, को फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा प्रदान किये जाएगें। 42वें वार्षिक अलंकरण समारोह के सम्मानों के लिए ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड किये जा सकते हैं।