भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योग के विकास को गति देने तथा वर्तमान चुनौतियों का समाधान खोजने के उद्देश्य से अक्टूम्बर में होने वाले औद्योगिक फेयर इटमा एशिया सिंगापुर ने मोर देन ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड, के साथ मिलकर ‘वस्त्र उद्योग में चुनौतियां और अवसर’ विषयक सम्मेलन रखा गया इसमें संघ प्रमुखों और विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। सम्मेलन में लग्नम स्पिनटैक्स लिमिटेड तथा मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डी. पी. मंगल, मेवाड़ चैंबर के महासचिव आर. के. जैन, इटमा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की डैफने पून ने विचार रखे। वक्ताओं ने भीलवाड़ा वस्त्र उद्योग के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। वक्ताओं ने कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव, और आधुनिकीकरण तथा स्थानीय प्रथाओं की आवश्यकता। वक्ताओं ने टेक्सटाइल सेक्टर में नवाचार, विकास और बाजार पहुंच के विस्तार की अपार सम्भावना बताई इसके अतिरिक्त वस्त्र रीसाइक्लिंग और उच्च गुणवत्ता वाले ऊनी कपड़ों के उत्पादन पर विस्तार से जानकारी सांझा कह गई। सम्मेलन में आउटबाउंड टूर ऑपरेटर मोर देन ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख भागीदारी थी। लम्बे अनुभव के साथ कंपनी दुनिया भर में व्यापार प्रदर्शनियों के लिए यात्रा पैकेजों की सुविधा प्रदान करती है। मोर देन ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड ने सम्मेलन के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने उद्योग की आवश्यकताओं की उनकी गहरी समझ और व्यवसायों को वैश्विक अवसरों से जोडऩे की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया। मोर दैन ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड ने इटमा एशिया सिंगापुर 2025 के लिए एक विशेष यात्रा पैकेज के बारे में जानकारी दी। इस अन्तरराष्ट्रीय मेले का आयोजन 28-31 अक्टूबर, 2025 तक सिंगापुर एक्सपो में आयोजित होगा। इसके लिए कम्पनी ने विशेष पैकेज तैयार किया गया है। एशिया की सबसे महत्वपूर्ण वस्त्र मशीनरी प्रदर्शनियों में से एक में वैश्विक रुझानों से अवगत रह सकें। डैफने पून ने उत्साहपूर्ण भागीदारी और चर्चाओं की गुणवत्ता के लिए अपनी सराहना की।