वर्तमान में आर्थिक चुनौती को देखते हुए हमें कोटा को नई दिशा देने के तहत टूरिज्म और इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट की ओर ध्यान देना होगा। यह बात कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने रामपुरा व्यापारी समिति के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित कारोबारियों से कही। उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा पिछले 6 माह से हाड़ौती के टूरिज्म डवलपमेंट के लिए जो मिशन छेड़ रखा है उसके लिए उनके कुशल प्रबंधन और कड़ी मेहनत से कोटा महोत्सव जन-जन का महोत्सव के रूप में मनाया गया और यह महोत्सव कोटा व हाड़ौती के टूरिज्म क्षेत्र को आगे बढ़ाने एवं नई ऊंचाई देने की भी शुरुआत है। हम सबको इस दिशा में बहुत काम करना है जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी व्यापारी उद्यमी आमजन जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और व्यापार महासंघ इस से जुड़ी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोटा महोत्सव का भव्य व अपूर्व ऐतिहासिक रहा जिससे कोटा व्यापार महासंघ होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के टूरिज्म डवलपमेंट मिशन की शुरुआत हो चुकी है। कोटा को टूरिज्म नगरी बनाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे और आगामी एक वर्ष में कोटा को टूरिज्म नगरी में स्थापित कर देंगे। विशिष्ट अतिथि जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने कहा कि रामपुरा क्षेत्र कोटा का हृदय स्थल बाजार है और ऐतिहासिक बाजार है जिसको हेरिटेज लुक देने के लिए यहां के व्यापारी आगे आये है। इस बाजार में पूरे हाड़ौती के व्यापारी आते हैं साथ ही देश-विदेश के पर्यटक भी बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं। यह बाजार हाड़ौती का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है। कार्यक्रम में रामपुरा व्यापारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व सचिव ऋषभ जैन भी उपस्थित थे।