कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स फम्र्स फेस्टीवल सीजन के लिये तेजी से तैयारी में लगी हैं। कोल्डस्टार के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के अनुसार इस बार फ्रोजन डैजर्ट, डेयरी प्रोडक्ट्स, रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स, मिठाई आदि के ऑर्डर बढऩे की सम्भावना है। सामान्य फेस्टीवल जम्प से 20-25 प्रतिशत ज्यादा ऑर्डर की उम्मीद है। इसका मूल कारण है क्विक कॉमर्स प्लेटफॉम्र्स, जो कि दस से पन्द्रह मिनट में ऑर्डर पूरा कर देते हैं। सैलसियस लॉजिस्टिक्स के फाउंडर और सीईओ के अनुसार नये मार्केट्स में एंट्री के कारण बड़े ब्राण्ड्स को ही नहीं स्मॉल ब्राण्ड्स को भी बेहतर ग्रोथ मिलने की सम्भावना है। टीयर वन और टीयर टू सिटीज से स्मॉल ब्राण्ड्स के आने से भी मार्केट नये सिनेरियो प्रदर्शित करेगा। हां, रेफ्रीजरेटेड व्हीकल्स की कमी रोड़ा अटका सकती है। बोबा गु्रप के डायरेक्टर के अनुसार फेस्टीवल रश में इस बार कन्ज्यूमर स्पेंडिंग ज्यादा रह सकती है क्योंकि कन्वीनियंस ज्यादा है। डिमांड बढऩे पर सप्लाई चेन में टैम्पे्रचर को मेनटेन करना चैलेंजिंग होता है लेकिन बोबा गु्रप ने कोल्ड जोन यूनिट्स में बफर कैपेसिटी बिल्ट की है ताकि इस समस्या से बचा जा सके। इसके अलावा ऑन-बोर्ड एडीशनल मैनपावर रहेगी। डिस्ट्रीब्यूशन हब सेंट्रल पॉइंट की तरह काम करेंगे। सैलसियस लॉजिस्टिक्स करीब छह सौ क्लाइंट्स के साथ काम करती है। इनमें जेप्टो, ब्लिंकइट, जोमाटो, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट शामिल हैं। उनके पास इंटीगे्रटेड ट्रांसपोर्ट, वेयरहाउस और इन्वेंटरी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस हैं। यह क्विक कॉमर्स पार्टनर्स को सीमलैस ट्रक बुकिंग, वेयरहाउस, इन्वेंटरी की हैल्थ, डिस्पैच को मैनेज करने, स्टॉक लेवल को रियल टाइम में मैनेज करने की सुविधा देती है। प्राणिक लॉजिस्टिक्स ब्लिंकइट, जोमाटो, नेस्ले आदि को रेफ्रीजरेटेड लॉजिस्टिक्स ऑफर करती है। उनके पास एडवांस्ड फ्लीट टाईअप्स हैं, जो मल्टी टेम्पे्रचर कंसाइनमेंट को बिना बाधा पहुंचा पाते हैं। क्रॉस ट्रेंड वर्कफोर्स की मदद इसमें लगती है। प्राणिक लॉजिस्टिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार वे रेफ्रीजरेटेड व्हीकल्स का नेटवर्क मेनटेन करते हैं। इनमें मल्टी टेम्पे्रचर कैपेबिलिटीज हैं, ताकि फ्रोजन गुड्ज, पेरिशेबल गुड्ज, फे्रश प्रोडक्ट्स आदि खराब न हों। किस प्रोडक्ट को क्या तापमान चाहिये, इसका नियंत्रण किया जाता है। इसके अलावा रेफर व्हीकल्स को फ्यूल एफिशियंट बनाने के लिये निवेश किया गया है। फेस्टीवल सीजन के दौरान फ्रोजन डैजर्ट, डेयरी प्रोडक्ट्स, मिठाई, रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स की डिमांड ज्यादा रहती है। ऐसे में एफिशियंट और रिलाएबल सर्विस की जरूरत है। गत वर्ष के मुकाबले डिमांड 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा रहने की सम्भावना है। ऐसे में कोल्ड सप्लाई चेन को इसके लिये तैयार रहना है। देश में अनेक स्टार्टअप्स इस सेगमेंट में आ गये हैं, सभी का टारगेट प्रोडक्ट्स को टाइमली कस्टमर तक पहुंचाना है। कोल्ड चेन लॉजिस्टिक फम्र्स टेक्नोलॉजी का उपयोग भी कर रही है ताकि सम्पूर्ण कोल्ड चेन इको-सिस्टम को मैनेज किया जा सके।