दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बड़ी बाधा को दूर करते हुए श्री जगमोहन दास मूंधड़ा जनकल्याण ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से रोटरी क्लब, बीकानेर ने एक अनुकरणीय पहल की है। राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को रिकॉर्डिंग सुविधा युक्त 30 एमपी3 प्लेयर प्रदान किए गए, जिससे उन्हें ब्रेल पुस्तकों के बार-बार उपयोग के कारण होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन दीनदयाल व्यास व प्रकल्प संयोजक रोटेरियन द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस कल्याणकारी योजना में श्री जगमोहन दास मूंधड़ा जनकल्याण ट्रस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें भामाशाह हरिमोहन मूंधड़ा और शशिमोहन मूंधड़ा का विशेष योगदान उल्लेखनीय है।विद्यालय के प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 83 छात्र अध्ययनरत हैं। ब्रेल डॉट्स के घिसने से विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री पढऩे में कठिनाई आती है। ऐसे में एमपी3 प्लेयर में विषय अध्यापकों द्वारा रिकॉर्ड किया गया पाठ्यक्रम ऑडियो फॉर्मेट में विद्यार्थियों के लिए वरदान सिद्ध होगा।