राजस्थान का शैक्षणिक शहर कोटा अब बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। एक ऐसा शहर जो विद्यार्थियों के सपनों का संवाहक माना जाता है, आज फिल्म निर्माताओं की रचनात्मक आकांक्षाओं का भी केंद्र बन गया है। हालिया घटनाक्रम में जाने-माने अभिनेता विनीत कुमार, जिन्होंने ‘छावा’ में कवि राज के किरदार से दर्शकों के दिलों में विशेष जगह बनाई, टीवीएफ (द वायरल फीवर) द्वारा निर्मित नई वेब सीरीज़ ‘हेलो बच्चों’ की शूटिंग डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज के पूर्व सीईओ वी के जेटली के निवास श्रीनाथपुरम पर कर रहे हैं। इस वेब सीरीज़ में उनके साथ ऑस्कर विजेता फिल्म ‘आरआरआर’ और दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित बाल कलाकार वरुण भूदेव भी अभिनय कर रहे हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लाइट-कैमरा-साउंड-एक्शन के साथ वेब सीरीज़ के पहले शॉट ने कोटा के फिल्मी इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। ‘हेलो बच्चों’ छात्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। वी के जेटली ने कहा कि कोटा अब सिर्फ शैक्षिक परिदृश्य में ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। इस शहर की विविधता और जीवंतता फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही है, जिससे शहर की इकोनॉमी को नई ऊर्जा मिल रही है। कोटा पहले ही कोटा फैक्ट्री, बद्री की दुल्हनिया, मर्दानी जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग का केंद्र रह चुका है।