TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

20-05-2025

देश में फस्र्ट टाइम Drone से होगी ब्लड सप्लाई स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के 31 वें स्थापना दिवस पर एक और पहल

  •  स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक मिलाप नगर, जयपुर ने रविवार को अपना 31 वाँ दिवस मनाया। इस अवसर पर ब्लड बैंक परिसर में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदान योद्धाओं, मित्र गणों और उनके परिजनों के अलावा ब्लड बैंक, राजस्थान हॉस्पीटल तथा स्वास्थ्य कल्याण संस्थाओं के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ स्टूडेंट्स ने भी रक्तदान किया। शिविर में 131 से ज्यादा यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसएस अग्रवाल ने घोषणा की कि राज्य में पहली निजी ब्लड बैंक की स्थापना के साथ - साथ हमने कई नवाचार किए हैं। उन्होंने कहा कि इस 31 वें स्थापना दिवस पर भी हम राजस्थान के रक्त दाताओं को बड़ी सौगात लेकर आए हैं। उन्होंने घोषणा की कि स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जल्द ही जयपुर और इसके आस पास के इलाकों में स्थित उन अस्पतालों में ड्रोन से ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट की सप्लाई करेगा, जिन्होंने हमारे साथ एमओयू साइन कर रखा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए हमने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन नई दिल्ली से अनुमति की कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इसके साथ ही हम शहर के उन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सहायतार्थ एक और नवाचार कर रहे हैं जहां ब्लड बैंक नहीं हैं, और जिन्होंने रक्त आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के साथ समझौता पत्र हस्ताक्षर किया है। ऐसे अस्पतालों को स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक रक्त सप्लाई करेगा, जिससे वहां भर्ती मरीजों के परिजनों को अन्य ब्लड बैंकों में रक्त के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि 1995 में स्थापित स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने निजी क्षेत्र पहला ब्लड बैंक होने के साथ साथ राजस्थान का प्रथम लाइसेंस्ड प्लेटलेट एफेरेसिसि हांसिल किया। साथ ही प्रदेश में पहला एनएबीएच एक्रेडिएटेड स्टेंड अलोन ब्लड बैंक भी बना। इसके अलावा हॉस्पिटल्स में ब्लड और इसके घटकों की ऑनलाइन पिकअप एवं डिलिवरी सिस्टम भी पहली बार स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने ही शुरू किया है। इससे रक्त संग्रहण से लेकर इसकी विभिन्न उपयोगी जांचों से लेकर मरीज को सुरक्षित तरीके से रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर डॉक्टर अजय फाटक ने कहा कि हमें खुशी है कि स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक प्रदेश की चुनिंदा ब्लड बैंकों में से एक है जिसने केन्द्र औऱ राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइड लाइन्स और मानकों का कठोरता से पालन किया है। साथ ही अब तक 30 वर्ष में रिसर्च एवं डबलपमेंट के साथ अनेक नवाचार भी किए हैं। ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. सर्वेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक को क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया, भारत सरकार की ओर से ’एनएबीएच’ सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक ने 30 साल में अब तक 8000 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 6 लाख यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित कर प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, आरबीसी और बीबीसी जैसे विभिन्न घटकों से 12 लाख से ज्यादा मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया है। बिना एबज में लिए रक्त उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य ब्लड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आनन्द अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के पहले स्टैंड अलोन और नॉन गवर्नमेंट लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक का उद्देश्य जरूरतमंदों को बिना एबज में लिए रक्त उपलब्ध कराना है। साल में एक बार करें रक्तदान, एक व्यक्ति को करें प्रेरित : डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि एक रक्तदाता अपने द्वारा एक बार किए गए रक्तदान से तीन लोगों को जीवनदान दे सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति स्वस्थ व्यक्ति को यह प्रण लेना चाहिए कि वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करेगा। साथ ही हर साल कम से कम एक नए रक्तदाता का प्रेरक भी बनेगा यानी उसे रक्तदान के लिए तैयार करेगा। कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह, ड्रग कंट्रोल आफ राजस्थान अजय फाटक आदि उपस्थित थे। इनके अलावा केलगिरी हॉस्पिटल के ट्रस्टी सचिव डॉ. नवल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य जनों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

Share
देश में फस्र्ट टाइम Drone से होगी ब्लड सप्लाई स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के 31 वें स्थापना दिवस पर एक और पहल

 स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक मिलाप नगर, जयपुर ने रविवार को अपना 31 वाँ दिवस मनाया। इस अवसर पर ब्लड बैंक परिसर में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदान योद्धाओं, मित्र गणों और उनके परिजनों के अलावा ब्लड बैंक, राजस्थान हॉस्पीटल तथा स्वास्थ्य कल्याण संस्थाओं के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ स्टूडेंट्स ने भी रक्तदान किया। शिविर में 131 से ज्यादा यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसएस अग्रवाल ने घोषणा की कि राज्य में पहली निजी ब्लड बैंक की स्थापना के साथ - साथ हमने कई नवाचार किए हैं। उन्होंने कहा कि इस 31 वें स्थापना दिवस पर भी हम राजस्थान के रक्त दाताओं को बड़ी सौगात लेकर आए हैं। उन्होंने घोषणा की कि स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जल्द ही जयपुर और इसके आस पास के इलाकों में स्थित उन अस्पतालों में ड्रोन से ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट की सप्लाई करेगा, जिन्होंने हमारे साथ एमओयू साइन कर रखा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए हमने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन नई दिल्ली से अनुमति की कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इसके साथ ही हम शहर के उन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सहायतार्थ एक और नवाचार कर रहे हैं जहां ब्लड बैंक नहीं हैं, और जिन्होंने रक्त आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के साथ समझौता पत्र हस्ताक्षर किया है। ऐसे अस्पतालों को स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक रक्त सप्लाई करेगा, जिससे वहां भर्ती मरीजों के परिजनों को अन्य ब्लड बैंकों में रक्त के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि 1995 में स्थापित स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने निजी क्षेत्र पहला ब्लड बैंक होने के साथ साथ राजस्थान का प्रथम लाइसेंस्ड प्लेटलेट एफेरेसिसि हांसिल किया। साथ ही प्रदेश में पहला एनएबीएच एक्रेडिएटेड स्टेंड अलोन ब्लड बैंक भी बना। इसके अलावा हॉस्पिटल्स में ब्लड और इसके घटकों की ऑनलाइन पिकअप एवं डिलिवरी सिस्टम भी पहली बार स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने ही शुरू किया है। इससे रक्त संग्रहण से लेकर इसकी विभिन्न उपयोगी जांचों से लेकर मरीज को सुरक्षित तरीके से रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर डॉक्टर अजय फाटक ने कहा कि हमें खुशी है कि स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक प्रदेश की चुनिंदा ब्लड बैंकों में से एक है जिसने केन्द्र औऱ राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइड लाइन्स और मानकों का कठोरता से पालन किया है। साथ ही अब तक 30 वर्ष में रिसर्च एवं डबलपमेंट के साथ अनेक नवाचार भी किए हैं। ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. सर्वेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक को क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया, भारत सरकार की ओर से ’एनएबीएच’ सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक ने 30 साल में अब तक 8000 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 6 लाख यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित कर प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, आरबीसी और बीबीसी जैसे विभिन्न घटकों से 12 लाख से ज्यादा मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया है। बिना एबज में लिए रक्त उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य ब्लड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आनन्द अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के पहले स्टैंड अलोन और नॉन गवर्नमेंट लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक का उद्देश्य जरूरतमंदों को बिना एबज में लिए रक्त उपलब्ध कराना है। साल में एक बार करें रक्तदान, एक व्यक्ति को करें प्रेरित : डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि एक रक्तदाता अपने द्वारा एक बार किए गए रक्तदान से तीन लोगों को जीवनदान दे सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति स्वस्थ व्यक्ति को यह प्रण लेना चाहिए कि वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करेगा। साथ ही हर साल कम से कम एक नए रक्तदाता का प्रेरक भी बनेगा यानी उसे रक्तदान के लिए तैयार करेगा। कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह, ड्रग कंट्रोल आफ राजस्थान अजय फाटक आदि उपस्थित थे। इनके अलावा केलगिरी हॉस्पिटल के ट्रस्टी सचिव डॉ. नवल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य जनों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news