वीणा वल्र्ड ‘हाईलाइट्स ऑफ न्यूजीलैंड’ पैकेज ऑफर कर रहा है। यह सात दिवसीय ट्यूर है और सात शहरों की विजिट करवा रहा है। ट्यूर मुम्बई से शुरू होगा और पैकेज कॉस्ट 2,90,000 रुपये से शुरू है। ट्यूर के तहत कर्डबोर्ड कैथेड्रल, ड्राइव ऑन द गे्रट एल्फाइन हाइवे, हैलीकॉप्टर राइड, पजलिंग वल्र्ड, मिलफोर्ड साउंड कू्रज, कावाराओ नदी में जैट बोट राइड, बंजी जम्पिंग पॉइंट, बॉब पीक के लिये स्काइलाइन गोंडोला राइड, ऑकलैंड सिटी ट्यूर आदि की विजिट शामिल की गई है। लेकिन साइटसीइंग उस तिथि पर निर्भर करेगी, जिसे आप चुनते हैं। ट्यूर पैकेज में ट्विन शेयरिंग बेसिस पर होटल अकोमोडेशन, मील्स(बे्रकफास्ट, लंच, डिनर), फ्लाइट फेयर, साइटसीइंग, ट्रांसपोर्ट, वीजा, ट्यूर मैनेजर सर्विस, एयरलाइन पॉलिसी के अनुसार बैगेज अलाउंस, साठ वर्ष की आयु तक कॉम्प्लीमेंट्री इन्श्योरेंस शामिल है। डिपार्चर डेट 4 मार्च से 10 मार्च, 2026 के बीच होगी। ट्रैवलर्स अपने अनुसार डेट का चयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये वीणा वल्र्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या 1800 313 5555 पर कॉल कर सकते हैं।