रक्षाबंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी वीकेंड तक होटल्स बेहतर ऑक्यूपेंसी शो कर रहे हैं। लग्जरी विला रेंटल फर्म स्टेविस्टा के अनुसार उसे सौ प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली है। लांग वीकेंड के कारण रूम्स पूरी तरह सोल्ड आउट हो गये हैं। को-फाउंडर के अनुसार महाराष्ट्र, ऊटी, कुर्ग और गोवा के लिये बेहतर रेस्पांस आया है। आईटीसी होटल्स को भी लांग वीकेंड के कारण सिटी होटल्स और हिल्स लोकेशंस पर बेहतर रेस्पांस मिल रहा है। एडवांस रिजर्वेशंस किये जा रहे हैं। जिम कॉर्बेट, चैल, शिमला में स्थित वेल्कम होटल ब्राण्ड प्रॉपर्टीज करीब-करीब फुल ऑक्यूपेंसी प्रदर्शित कर रही हैं। शेरेटन नई दिल्ली में स्टेकेशंस और रेस्तरां विजिट की डिमांड हाई है। आने वाले दोनों लांग वीकेंड हैं और ऐसे में लीजर, स्प्रिच्युअल और वैलनेस डेस्टीनेशंस पर ट्रैवल की मजबूत डिमांड बन रही है। आईटीसी राजपुताना और मेमेंटोस जयपुर, गोवा में आईटीसी गे्रंड और मेमेंटोस, उदयपुर में बुकिंग फुल ऑक्यूपेंसी के करीब पहुंच रही है। सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में भी ऑक्यूपेंसी काफी हाई चल रही है। गोवा, आगरा, डलहौजी, उदयपुर और जयपुर जैसे पापूलर लीजर डेस्टीनेशंस के लिये बुकिंग ग्राफ हाई है। सूत्रों के अनुसार आई-डे वीकेंड के लिये डोमेस्टिक ट्रैवल डिमांड हाई है। गत वर्ष के मुकाबले में ऑक्यूपेंसी लेवल्स आठ से दस प्रतिशत अधिक है। रेडीसन होटल्स गु्रप के साउथ एशिया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के अनुसार स्वतंत्रता दिवस वीकेंड मजबूत पीरियड के तौर पर उबर रहा है। लीजर डेस्टीनेशंस पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। अनेक प्रॉपर्टीज पर एडवांस में ही करीब 75 प्रतिशत बुकिंग आना, बेहतर रेस्पांस शो करता है। राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के रिसॉर्ट, होटल्स में हाई डिमांड विटनैस की जा रही है। लोग प्रीमियम एक्सपीरियंस और एमेनिटीज पर स्पेंड करने का आतुर हैं। 16 अगस्त को जन्माष्टमी को देखते हुए धार्मिक स्थलों के लिये बुकिंग ज्यादा है। होटल्स बुकिंग्स ही नहीं, फ्लाइट बुकिंग भी अपकमिंग वीकेंड के लिये हाई है। फेयर बढ़े हुए है। ट्रेनों में भी वेटिंग जा रही है। इक्सिगो के को-चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के अनुसार फ्लाइट बुकिंग में तेजी देखी जा रही है। पापूलर लीजर डेस्टीनेशंस के लिये बुकिंग हाई है। देहरादून, कोचि जैसे प्राकृतिक स्थलों के लिये एयर फेयर बढ़े हुए हैं। इस बार देहरादून, गोवा, पोर्ट ब्लेयर और कोयम्बटूर टॉप डोमेस्टिक डेस्टीनेशंस के तौर पर उबर रहे हैं। इसके अलावा उदयपुर, कंडोलिम गोवा, लोनावला, जयपुर और मैसूर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यही नहीं नॉर्थ ईस्ट से ऑफबीट डेस्टीनेशंस भी इजर्म हो रहे हैं। कुल मिला होटल्स, रिसॉर्ट्स, ट्रेन, एयर ट्रेवल सभी के लिये बुकिंग का ग्राफ हाई राइज शो कर रहा है।